आपको जान कर हैरानी होगी कि पूर्वी दक्षिण अफ्रीका की क्वाज़ुलु-नताल में एक पहाड़ी पर मिली चमकदार धातु को लोग बेशकीमती हीरा समझ रहे थे। लेकिन हकीकत कुछ और हीं है।
दरअसल, पहाड़ी पर एक मवेशी चराने वाले को चमकीला पत्थर मिला था, जिसे उसने हीरा समझ लिया था. इसके बाद लोग हीरा ढूंढने के लिए पहाड़ पर पहुंच गए और खुदाई शुरू कर दी. हालांकि शुरुआती जांच में पता चला है कि पहाड़ी पर मिली चमकदार धातु सिर्फ एक चमकीला पत्थर है, जिसकी कीमत हीरे की तुलना में बेहद कम है.
पहाड़ी पर लोगों की भीड़ जुटने के बाद सरकार को जियो साइंटिस्ट और माइनिंग एक्सपर्ट्स को सैंपल कलेक्ट करने के लिए भेजा. अंत में पता चला है कि खोजे गए पत्थर हीरे नहीं हैं. यह पत्थर क्वार्ट्ज क्रिस्टल हैं और इनकी कीमत हीरे की तुलना में काफी कम होगी. रिपोर्ट में कहा गया है कि यह इलाका जोहान्सबर्ग से 190 मील यानी करीब 305 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में डोलराइट नाम की ज्वालामुखी चट्टान के पास है और यह उन क्षेत्रों में नहीं आता है, जहां हीरे मौजूद हैं.