कोलकाता: ऐसे समय में जब महानगर कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में भारी बारिश होनी चाहिए तब राज्य के लोग गर्मी से बेहाल हैं। पिछले पांच दिनों से कोलकाता समेत आसपास के क्षेत्रों में बारिश नहीं हुई है जिसकी वजह से तापमान लगातार बढ़ रहा है।

मौसम विभाग ने शुक्रवार को बताया है कि कोलकाता में न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस है, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है। जबकि अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है।

पिछले 24 घंटे के दौरान कोलकाता में बारिश नहीं हुई है हालांकि आसमान में बादल छाए होने की वजह से गर्म हवाएं ऊपर नहीं उठ पा रहीं और उमस भरी गर्मी का एहसास लोगों को हो रहा है। कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा आदि क्षेत्रों में भी इसी तरह का मौसम है जिससे लोगों को गर्मी से हाल बेहाल है। हालांकि उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिमपोंग में बारिश की वजह से मौसम सामान्य बना हुआ है।

Show comments
Share.
Exit mobile version