Khunti : PLFI का खूंखार उग्रवादी सनिका उर्फ बच्चा उर्फ चकरा धरा गया। उसे खूंटी की रनिया पुलिस ने अंधुवाइल मोड़ के पास से दबोचा है। पुलिस को काफी दिनों से उसकी तलाश थी। इस बात का खुलासा आज तोरपा SDPO ख्रिस्टोफर केरकेट्टा ने किया। SDPO ने बताया कि खूंटी पुलिस कप्तान अमन कुमार को इंफॉर्मेशन मिली थी कि उग्रवादी सनिका कंडुलना उर्फ बच्चा रनिया थाना क्षेत्र में घूम रहा है। किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। तुरंत SDPO ख्रिस्टोफर केरकेट्टा और तोरपा सर्किल इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह की देखरेख में टीमबनाई गई। टीम में रनिया थानेदार सत्यजीत कुमार और ASI सुनील कुमार मेहता को भी शामिल किया गया। गठित टीम ने बताये गये ठिकाने पर छापा मारा और बच्चा को धर लिया।

एसडीपीओ ने बताया कि सनिका उर्फ बच्चा के खिलाफ खूंटी के रनिया, सिमडेगा के कोलेबिरा एवं बानो और चाईबासा के आनंदपुर थाने में कई संगीन मामले दर्ज हैं। इनमें हत्या, रंगदारी, पुलिस के साथ मुठभेड़ और 17 सीएलए एक्ट के तहत छह मामले शामिल हैं।

SDPO ने बताया कि सनिका साल 2019 में PLFI के कुख्यात उग्रवादी सामुएल कंडुलना के दस्ते में शामिल हुआ था। 2019 में कानारोवां गांव में पुलिस और उग्रवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में वह शामिल था। मुठभेड़ के बाद वह पकड़ा गया था। उस मुठभेड़ में पंडित नाम का एक उग्रवादी मारा भी गया था। जेल से रिहा होने के बाद वह रोरे उर्फ सुखराम गुड़िया के दस्ते में शामिल हो गया। उसने ही सुखराम को एके-47 हथियार दिया था। सुखराम के अरेस्ट होने के बाद वह हरियाणा भाग गया था। दिसंबर 2023 में वह अपने गांव रनिया थाना के उड़ीकेल बड़काटोली लौट आया और वहीं छिपकर रह रहा था।

इसे भी पढ़ें : माशूका की शादी फिक्स हो गई, फिर अविनाश ने जो किया… देखें

इसे भी पढ़ें : बिजली सब्सिडी को लेकर सीएम चंपाई का बड़ा ऐलान… जानें

इसे भी पढ़ें : पूर्व CM हेमंत सोरेन की बढ़ी ED रिमांड, कब तक… जानें

इसे भी पढ़ें : चंपाई सोरेन सरकार की पहली कैबिनेट में तीन एजेंडों को ग्रीन सिग्नल

इसे भी पढ़ें : झारखंड में सितम ढा रही ठंड, अगले चार रोज का मौसम कैसा… जानें

Show comments
Share.
Exit mobile version