रांची। सांसद संजय सेठ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ने मन की बात में कोरोना से लड़ रहे डॉक्टरों, सफाईकर्मियों, पुलिसकर्मियों की तारीफ की है। पीएम ने तारीफ कर उनका मनोबल बढ़ाया है। इससे कोरोना जैसा महामारी पर हम अवश्य विजय प्राप्त करेंगे। आज कोरोना के इस महामारी में पूरा देश एक सूत्र में पीरो कर देश एक लक्ष्य के साथ चल रहा है, और सभी लोग गरीबों की सहायता कर रहे हैं। लोग एक दूसरे को मदद पहुंचा रहे हैं। यही हमारी देश की ताकत है। कोरोना वायरस के खिलाफ जंग पर चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ताली, थाली, दीया, मोमबत्ती, इन सारी चीज़ों ने जिन भावनाओं को जन्म दिया. इस जज्बे से देशवासियों ने कुछ-न-कुछ करने की ठान ली, हर किसी को इन बातों ने प्रेरित किया है. हमारे किसान भाई जो अन्नदाता है इस महामारी के बीच अपने खेतों में दिन-रात मेहनत कर रहे हैं और इस बात की भी चिंता कर रहे हैं कि देश में कोई भूखा ना सोये इसी तरह हमारे देश के नागरिक कोई अपना किराया छोड़ दे रहे हैं कोई भोजन के लिए अपने खेतों की सब्जियां दे रहे हैं कोई मास्क बनाकर लोगों के बीच बांट रहे है यही विविधताओं में एकता है। आज पूरे विश्व में भारत का मान बढ़ा है जब दुनिया थैंक्यू इंडिया कहती है तो भारतीय होने पर गर्व होता है
Show
comments