नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 83 दिनों बाद शुक्रवार कोलकाता पहुंचे। श्री मोदी ममता बनर्जी के साथ कोलकाता सहित उत्तर और दक्षिण परगना के प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। पश्चिम बंगाल में अम्फान तूफान के चलते अब तक 72 लोगों की मौत हो चुकी है। अकेले कोलकाता में 19 लोगों की मौत हुई है।

कोलकाता पहुंचने पर राज्यपाल जगदीप धनकड़ और सीएम ममता बनर्जी ने पीएम को रिसीव किया। पीएम यहां से सीएम ममता के साथ तूफान प्रभावित इलाके के सर्वे के लिए रवाना हो रहे हैं।

पीएम मोदी आज सुबह पौने 11 बजे दमदम हवाईअड्डे पर पहुंचे। इसके बाद वह 10-50 बजे बशीरघाट जाएंगे। पीएम मोदी 11-20 बजे ममता बनर्जी के साथ प्रभावित क्षेत्रों के हवाई सर्वे के लिए निकलेंगे।

कोरोना संकट के कारण देश में लॉकडाउन जारी है। पीएम मोदी 83 दिन बाद राजधानी दिल्ली से बाहर निकले हैं। पीएम मोदी ने 29 फरवरी को प्रयागराज औऱ चित्रकूट का दौरा किया था।

सर्वे के बाद पीएम सीएम ममता के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे। इसके बाद वह दोपहर 1.30 बजे ओडिशा के लिए रवाना हो जाएंगे।

Show comments
Share.
Exit mobile version