नई दिल्ली। कोरोना संकट और लॉकडाउन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को लोकसभा और राज्यसभा के फ्लोर लीडर्स के साथ बातचीत करेंगे. यह बातचीत उन पार्टियों के फ्लोर लीडर्स से होगी, जिनके लोकसभा और राज्यसभा में 5 से अधिक सांसद हैं. कोरोना संकट के मद्देनजर पीएम मोदी विभिन्न क्षेत्रों के अग्रणी लोगों से लगातार बात कर रहे हैं.

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजनीतिक पार्टी के नेताओं के साथ कोरोना वायरस संकट के मसले पर चर्चा करेंगे. संसद में जिन पार्टियों के पांच से ज्यादा सांसद हैं, पीएम उनके फ्लोर लीडर्स के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे.

माना जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी आज फ्लोर लीडर्स से कोरोना संकट से निपटने के लिए सुझाव मांग सकते हैं. साथ ही सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदमों के बारे में बताया जाएगा. इसके साथ ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना पर भी बात हो सकती है. लॉकडाउन पर भी मंथन हो सकता है.

Show comments
Share.
Exit mobile version