Patna : पटना में BPSC दफ्तर के बाहर आज बवाल हो गया। यहां विरोध प्रदर्शन कर रहे हजारों BPSC कैंडिडेट्स पर पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा है। साथ ही छात्र नेता और बिहार छात्र एकता मंच के अध्यक्ष दिलीप कुमार को हिरासत में लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार BPSC 70वीं परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन को लेकर पटना में आंदोलन चल रहा है। इसी सिलसिले में आज हजारों कैंडिडेट्स सड़क पर उतर आये। BPSC दफ्तर के बाहर बैनर-पोस्टर लेकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। साथ ही कैंडिडेट्स ने सड़क पर लिख डाला कि “BPSC शर्म करो… नो नॉर्मलाइजेशन”।

कार्यालय के बाहर मौजूद पुलिस ने प्रदर्शनकारी कैंडिडेट्स को वहां से चले जाने की हिदायत दी, पर कैंडिडेट्स नहीं माने। नारेबाजी शुरू कर दी और दफ्तर की ओर बढ़ने की कोशिश करने लगे। उन्हें रोकने के वास्ते पुलिस को लाठियां चटकानी पड़ी।

लाठी चार्ज के बाद छात्र पीछे तो हटे, पर फिर थोड़ी देर बाद बैनर-पोस्टर लेकर दफ्तर की ओर बढ़ने लगे। अभ्यर्थियों का कहना है कि नॉमलाइजेशन लागू नहीं होना चाहिये। वहीं उन्होंने वन शिफ्ट-वन पेपर की मांग की है।

इससे पहले BPSC के सचिव सत्य प्रकाश शर्मा ने मीडिया से साफ तौर पर कहा था कि ‘नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं होगा। इसको लेकर अफवाहें उड़ाई जा रही हैं। कुछ लोग आयोग को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। परीक्षा में प्रश्नों के चार सेट का इस्तेमाल किया जायेगा। सभी सेट अलग-अलग होंगे। इनके रंग भी अलग-अलग होंगे। हालांकि परीक्षा में किसी एक ही सेट को यूज किया जायेगा।’

इसे भी पढ़ें : एनका’उंटर में कैसे मा’रा गया PLFI का लंबू… जानें

इसे भी पढ़ें : एक्शन में ED, फ्रीज किया राज कुंद्रा का बैंक अकाउंट

इसे भी पढ़ें : याद है न 2005 से पहले क्या होता था : CM नीतीश

इसे भी पढ़ें : हजारीबाग में घर में घुसकर सिर में मा’री गो’ली, फिर…

इसे भी पढ़ें : भू-माफिया कमलेश के घर से जब्त सौ गोलियों को रिलीज करने का आदेश

इसे भी पढ़ें : “ला’श का अम्बार लगा देंगे इकट्ठा करते रह जाओगे…” कुख्यात Mayank Singh ने ली रेलवे साइडिंग पर फायरिंग की जिम्मेदारी

Show comments
Share.
Exit mobile version