कोलकाता। शिक्षकों के आंदोलन के सूत्रधार रहे शिक्षक एक्य मुक्त मंच के महासचिव सइदूल इस्लाम की ससुराल में पुलिस ने आधी रात को छापेमारी कर उत्पात मचाया है। करीब दो घंटे तक पुलिस ने शिक्षक नेता की ससुराल में हंगामा किया। हालांकि, स्थानीय लोगों के भारी विरोध के बाद पुलिस को उल्टे पैर वापस लौटना पड़ा।

पश्चिम बंगाल सरकार पर शिक्षकों के उत्पीड़न के आरोप लगातार लग रहे हैं। शिक्षक संगठन के महासचिव मइदूल इस्लाम बेलियाघाटा के चावल पट्टी स्थित अपनी ससुराल के फ्लैट में थे। उनका आरोप है कि गुरुवार रात 11:00 बजे के करीब न्यू टाउन नॉर्थ और बेलियाघाटा थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। आरोप है कि सइदूल को बार-बार पुलिस बाहर निकलने के लिए मजबूर करने लगी थी। जवाब में उन्होंने स्पष्ट तौर पर बता दिया कि रात को किसी भी सूरत में वह थाने नहीं जाएंगे। सुबह के समय खुद ही पुलिस के साथ जाने को तैयार हैं लेकिन पुलिस वाले उन्हें बाहर निकलने के लिए मजबूर कर रहे थे। इस बात पर पुलिस कर्मियों के साथ जमकर विवाद हुआ। मोइदूल ने पुलिस वालों से पूछा कि आखिर रात को मैं क्यों आपके साथ चलूं? मेरे खिलाफ क्या आरोप है? पुलिस ने कहा कि शिक्षक ने प्रशासन को चुनौती दी है। इस पर उन्होंने पूछा कि चुनौती देना कौन सी बुरी बात है? इसके लिए रात को गिरफ्तारी का कोई प्रावधान नहीं है। करीब दो घंटे तक जबरदस्त नाटक हुआ लेकिन पुलिस घर के अंदर नहीं घुस सकी। दावा है कि पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ किसी तरह की शिकायत की प्रति अथवा कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखाया। इसके बाद बाद देर रात 1:00 बजे उसे वापस लौटना पड़ा। मोइदूल ने कहा कि शिक्षकों के आंदोलन को दबाने के लिए सरकार अब गैर कानूनी रास्ता अपना रही है। उन्होंने कहा कि रात भर 200 से अधिक पुलिसकर्मियों ने उन्हें और उनके ससुराल वालों को परेशान किया है। इसके खिलाफ आंदोलन और तेज होगा।

Show comments
Share.
Exit mobile version