Latehar : लातेहार पुलिस कप्तान कुमार गौरव के कानों में किसी ने फूंक मारी कि सदर थाना क्षेत्र के दुड़ंगी गांव के पास लातेहार-डाल्टनगंज मुख्य मार्ग पर एक ट्रक खड़ा है। उसे खंगाल लिया जाये तो नशे के सौदागरों को तीखी चोट लग सकती है। मिली इंफॉर्मेशन को SP ने गंभीरता से लिया और तुरंत आगे का टास्क SDPO अरविंद कुमार को सौंपा। SDPO अरविंद कुमार की देखरेख में गठित टीम बताये गये ठिकाने पर पहुंची। पुलिस के आने से पहले ट्रक का ड्राइवर और खलासी वहां से भाग निकले थे।

पुलिस ने ट्रक में झांका तो अंदर बैंगन भरा पाया। SDPO अरविंद कुमार का माथा ठनका और उन्होंने टीम के सदस्यों को बैंगन ट्रक से अनलोड करने को कहा। पुलिस ने बैंगन को हटाया तो उसके नीचे ढेर सारे प्लास्टिक के बोरे मिले। बोरा खोला तो पुलिस का माथा चकरा गया। बोरा में पोस्ता के पौधे और फल जिसे डोडा कहा जाता है, पाया गया। एक-एक कर कुल 53 बोरे उतारे गये। सभी में डोडा भरा हुआ था। पुलिस ने सभी का वजन कराया तो कुल वजन करीब 815 किलो डोडा पाया। डोडा भरे सभी बोरे और ट्रक को जब्त कर लिया गया। जब्त डोडे की अनुमानित कीमत बाजार में करीब एक करोड़ 22 लाख रुपये आंकी गयी है। इस उम्दा कामयाबी को हालिस करने में लातेहार SDPO अरविंद कुामर, ST-SC थानेदार भागीरथ पासवान, एसआई विक्रांत कुमार उपाध्याय, रंजन कुमार पासवान, राजा दिलवार. एएसआई कुबेर प्रसाद देव, हवलदार राजेंद्र प्रसाद और सिपाही बसंत कुमार की सराहनीय भूमिका रही।

इसे भी पढ़ें : बाराती बन पहुंचे DSP और धर लिया कुख्यात को… जानें कैसे

इसे भी पढ़ें : अब ठिठुरायेगी ठंड, 19 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

इसे भी पढ़ें : बीवी को बेसुध कर दोस्त से कराया रे’प, फिर…

इसे भी पढ़ें : 30 हजार जवान संभालेंगे कल 38 विस क्षेत्रों में सुरक्षा की कमान

इसे भी पढ़ें : अगले 48 घंटे काफी महत्वपूर्ण, बिना जांच एक भी गाड़ी न हो पार : DC

Show comments
Share.
Exit mobile version