भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज (शुक्रवार को) दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में ‘परीक्षा पे चर्चा’ 2023 कार्यक्रम के तहत छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से बातचीत की। राजधानी भोपाल के स्कूलों में ‘परीक्षा पे चर्चा’ 2023 कार्यक्रम के लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई है। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी प्रधानमंत्री के इस संवाद कार्यक्रम में अपने निवास से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सहभागिता की। इस दौरान बड़ी संख्या में स्कूली विद्यार्थी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री शिवराज ने ट्वीट कर परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को विद्यार्थियों के लिए उपयोगी बताते हुए पीएम मोदी का आभार जताया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा ‘माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने आप विद्यार्थियों को अच्छी बातें बताई, जिससे आपका परीक्षा का तनाव दूर हो गया। नि:संदेह, उनका ज्ञान और अनुभव आपके बहुत काम आयेगा। उन्होंने कहा कि मेरे बच्चों, माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने आपका मार्गदर्शन किया है, उनके मंत्रों को आत्मसात कर आगे बढिय़े। आपको किसी तरह का तनाव लेने की जरूरत नहीं है। मुख्यमंत्री चौहान ने विद्यार्थियों को अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा ‘मेरे बेटे-बेटियों, आप अपनी स्वाभाविक प्रतिभा का प्रकटीकरण कीजिये। आनंद और प्रसन्नता से परीक्षा में भाग लेंगे, तो मुझे लगता है कि परिणाम बहुत बेहतर आयेंगे। मैं आपको परीक्षा के लिए अग्रिम शुभकामनाएं देता हूं।

वहीं एक अन्य ट्वीट कर मुख्यमंत्री चौहान ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताते हुए कहा ‘प्रधानमंत्री जी, आपके परीक्षा पे चर्चा 2023 में विद्यार्थियों के मार्गदर्शन से न केवल बच्चों का तनाव दूर हुआ है, बल्कि आत्मविश्वास में भी अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। आपके स्नेहिल मार्गदर्शन के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।

Show comments
Share.
Exit mobile version