वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में बुधवार को फीस वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन के बीच छात्रों के एक गुट ने केन्द्रीय कार्यालय परिसर में तोड़फोड के बाद कुलपति के वाहन का घेराव कर जमकर नारेबाजी की। सूचना पर सुरक्षा कर्मियों के साथ फोर्स भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस अफसर और प्राॅक्टोरियल बोर्ड के अफसर उग्र छात्रों को शांत करने में जुट गये।

फीस वृद्धि के विरोध में परिसर में छात्र आन्दोलन कर रहे हैं । दोपहर में छात्र केन्द्रीय कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान कुछ छात्रों ने उग्र होकर कार्यालय के बाहर रखे गमलों में तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया। यह देख वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोका तो दोनों पक्षों में तीखी बहस के बाद धक्का-मुक्की होने लगी। इसी बीच कुलपति प्रो. एसके जैन ऑफिस से आवास जाने के लिए सुरक्षा कर्मियों के साथ अपने वाहन की ओर बढ़े यह देख छात्रों ने उनके वाहन को घेर लिया। कुछ छात्र वाहन के सामने लेट गये। यह देख सतर्क सुरक्षा कर्मियों ने कुलपति को अपने सुरक्षा घेरा में लेकर वाहन में बैठाया और आवास के लिए रवाना कर दिया। तेज रफ्तार कार के पीछे-पीछे छात्रों का हुजूम भी कुछ दूर नारेबाजी करते हुए आगे बढ़ा फिर वापस कार्यालय लौट आये।

धरना-प्रदर्शन में शामिल छात्रों ने कहा कि जब तक शुल्क वृद्धि वापस नहीं ली जाएगी, तब तक आंदोलन चलता रहेगा। छात्रों ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने अचानक 400 रुपए फीस वृद्धि कर दिया है। छात्रों ने कहा कि आने वाले समय में यह शुल्क वृद्धि 10 हजार रुपए तक हो सकती है।

Show comments
Share.
Exit mobile version