चंडीगढ़। अंग वस्त्र के एक विज्ञापन में द्विअर्थी और कथित रूप से अश्लील डायलॉग बोलने के मामले में फिल्म स्टार अक्षय कुमार के विरुद्ध पंजाब महिला आयोग में एक शिकायत दायर की गई है। ऐसी ही एक अन्य शिकायत एडवरटाइजिंग स्टैण्डर्ड कौंसिल ऑफ़ इंडिया, मुंबई में दर्ज़ करवाई गई है।

सामाजिक कार्यकर्ता एचसी अरोड़ा द्वारा अक्षय कुमार और डॉलर कंपनी के विरुद्ध इलेक्ट्रॉनिक्स मीडिया के विज्ञापन में अश्लीलता के आरोप लगाए गए हैं। आरोप में कहा गया है कि परिवार के साथ बैठकर ऐसा विज्ञापन देखा नहीं जा सकता और न ही ऐसे विज्ञापन का कोई अन्य अर्थ निकाला जा सकता है। विशेष रूप में अगर टीवी एक साथ पिता-पुत्री देख रहे हों तो ये और भी मुश्किल स्थिति होगी। शिकायतकर्ता ने पत्र के साथ विज्ञापन की कॉपी भी भेजी है।

Show comments
Share.
Exit mobile version