बंगाली फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री एवं डांसर आरती दास का गुरुवार की शाम अचानक दिल का दौरा पड़ने से 76 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। वह दर्शकों के बीच मिस शेफाली के नाम से मशहूर थी। आरती दास ने अपने करियर की शुरुआत साल 1968 में ‘चौरंगी’ से की थी। इस फिल्म के बाद आरती दास ने अपने डांस और अभिनय से लाखों दिलों को जीता। इंडस्ट्री में वह अपने शानदार नृत्य की वजह से ‘क्वीन ऑफ कैबरे’ के नाम से भी मशहूर थी। आरती दास ने परिवार का खर्च चलाने के लिए महज 12 साल की उम्र में होटल में कैबरे डांस करना शुरू किया था। 60 और 70 के दशक में वह अपने अभिनय एवं नृत्य से मशहूर थी। उन्होंने मशहूर निर्देशक सत्यजीत रे के साथ फिल्म ‘प्रतिद्वंदी’ और ‘सीमाबद्ध’ में काम किया था।
फिल्मों के अलावा वह थियेटर का भी बड़ा नाम थीं। उन्होंने ‘सम्राट ओ सुंदरी’, ‘साहिब बीबी और गुलाम’ और ‘अश्लील’ जैसे कई शानदार नाटक भी किए हैं। साल 2015 में आरती दास की बायोग्राफी भी रिलीज हुई थी। उनकी बायोग्राफी का नाम संध्या रेटर शेफाली है। उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री शोक की लहर है। कई दिग्गज हस्तियों ने उनके आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया है। अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा ने पिछले साल घोषणा की थी कि ‘मिस शेफाली’ यानी आरती दास की जिंदगी पर फिल्म बनाएंगी।

Show comments
Share.
Exit mobile version