पटना। कोरोना जंग साथ राजनेताओं में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। बिहार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बाद अब बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी भी नीतीश सरकार पर हमलावर हैं। राबड़ी देवी का कहना है जब एक BJP सांसद की पहल पर सोशल डिस्टेसिंग को धत्ता बताते हुए दक्षिण भारत के हजारों लोगों को 25 बसों में ठसाठस भरकर वाराणसी से महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश भेजा जा सकता है, तो बिहार सरकार ऐसा क्यों नही कर रही।

राबड़ी देवी ने तेजस्वी के ही सवाल को दोहराते हुए पूछा कि क्या इस देश में दो कानून हैं? जब गुजरात की बीजेपी सरकार लॉकडाउन के बीच उत्तराखंड में फंसे हजारों गुजरातियों को आरामदायक बसों में बैठाकर गुजरात ले जा सकती है। तो बिहार सरकार ने बिहार के बाहर फंसे गरीब बिहारियों को क्यों उनके हालात पर छोड़ दिया है।

राबड़ी देवी ने बिहार और बिहार के बाहर फंसे मजदूरों को लेकर सवाल किया कि क्या डबल इंजन कह बिहार सरकार और राज्य NDA के 50 सांसद इतने नकारा, निकम्मे और निर्लज्ज हैं जो भूखे गरीब बिहारवासियों को अपने प्रदेश नहीं बुला सकते? जब दूसरे राज्य अपने लोगों को निकाल ले जा रहे हैं तो बिहार सरकार ऐसा क्यों नहीं कर रही? राबड़ी देवी ने कहा कि नीतीश सरकार को इस सवाल का जवाब तो देना ही होगा।

Show comments
Share.
Exit mobile version