नई दिल्ली।  पश्चिम मध्य रेलवे (WCR) ने स्टेशन मास्टर के 38 पदों पर भर्ती निकाली है.

इन पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 25 जुलाई रखी गई है.

पैनल तैयार होने से पहले तक पश्चिम मध्‍य रेलवे में कार्यरत उम्‍मीदवार ही आवेदन करने के पात्र हैं.

योग्‍य उम्मीदवार पश्चिम मध्य रेलवे की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

भर्ती 
आवेदन करने और शुल्क जमा करने की शुरुआती तारीख- 26 जून 2021
आवेदन करने और शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख- 25 जुलाई 2021

वेतन
रेलवे के नोटिफिकेशन के मुताबिक, स्टेशन मास्टर के इन पदों के लिए पे-स्केल 7th Pay Commission के अनुसार लेवल 6 का है.

किसके लिए कितनी सीटें
कैटेगरी    सीटें
GEN      18
SC         05
ST          03
OBC      12

आयु सीमा
स्टेशन मास्टर की भर्ती के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयुसीमा 18 से 40 साल रखी गई है।

जबकि ओबीसी के लिए यह 18 से 43 साल और एससी-एसटी के लिए यह 18 से 45 साल है.

01 जुलाई 2003 के बाद जन्मे अभ्यार्थी आवेदन नहीं कर सकेंगे.

योग्यता
स्टेशन मास्टर के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का किसी भी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है.

कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को पश्चिम मध्य रेलवे की वेबसाइट wcr.indianrailways.gov.in पर जाकर अप्‍लाई करना होगा.

Show comments
Share.
Exit mobile version