बॉलीवुड सुपरस्टार राजेश खन्ना एक वक्त हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का सबसे बड़ा नाम हुआ करते थे. उन्होंने अपने कई को-एक्टर्स का करियर बनाया था. मुमताज का नाम भी उन्हीं में शुमार था. राजेश खन्ना ने यूं तो डिंपल कपाड़िया से शादी रचाई थी लेकिन कई अभिनेत्रियों से उनके अफेयर की चर्चा भी रही. अंजू महेंद्रू से लेकर शर्मिला टैगोर तक के साथ राजेश खन्ना का नाम जुड़ा. डिंपल कपाड़िया ने तो एक इंटरव्यू में ये भी कह दिया था कि काका को मुमताज से ही शादी कर लेनी चाहिए थी.

मुमताज का जन्‍म 31 जुलाई 1947 को नॉर्मल मुस्लिम फैमिली में हुआ था. 12 साल की उम्र में ही वह इंडस्ट्री में है. मुमताज की जोड़ी राजेश खन्‍ना के साथ खूब पसंद की गई. राजेश खन्‍ना के साथ मुमताज ने कई सुपरहिट फिल्‍में दी.

दरअसल राजेश खन्ना कैंसर से पीड़ित थे. उन्होंने 18 जुलाई 2012 को अपनी अंतिम सांस ली. राजेश खन्ना की मौत से कुछ समय पहले ही उनकी कोएक्ट्रेस रहीं मुमताज उनसे मिलने अस्पताल पहुंची थीं. मुमताज को देख राजेश खन्ना काफी खुश हुए. राजेश खन्ना के साथ उनके आखिरी दिनों तक रहे भूपेश रसीन ने बताया था कि काका अपने अंतिम दिनों में एकदम खामोश हो गए थे. वह किसी से बात नहीं करते थे.

लेकिन जैसे ही मुमताज को देखा वह बातें करने लगे. मुमताज से बातचीत में राजेश खन्ना को पता चला कि उन्हें भी कैंसर है तो वह भावुक हो गए. उनकी आंखों में आंसू आ गए. फिलहाल मुमताज कैंसर को मात दे चुकी हैं. राजेश खन्ना काफी देर तक मुमताज का हाथ पकड़ बैठे रहे. उन्होंने मुमताज से ये भी कहा कि तुम्हें शोले में बसंती के रोल में होना चाहिए था.

बता दे कि 1973 में जब राजेश खन्ना ने डिंपल संग ब्याह रचाया तो मुमताज ने भी शादी का फैसला कर लिया. मुमताज ने साल 1974 में मयूर माधवानी से शादी रचा ली. मुमताज के शादी के फैसले से राजेश खन्ना काफी खफा हुए थे. उन्होंने मुमताज को काफी समझाया भी था लेकिन उनपर असर नहीं हुआ. राजेश खन्ना का कहना था कि मुमताज करियर में जिस मुकाम पर हैं शादी करते ही वह वहां से हट जाएंगी और ऐसा ही हुआ भी. शादी के बाद दो फ्लॉप फिल्में देने के बाद मुमताज फिल्म इंडस्ट्री से गायब हो गईं.

दिलचस्प बात यह है कि राजेश खन्ना और मुमताज की जोड़ी उस समय पर्दे पर सफलता की गारंटी मानी जाती थी. इस जोड़ी ने ‘सच्चा-झूठा’, ‘दो रास्ते’, ‘आपकी कसम’, ‘अपना देश’, ‘दुश्मन’, ‘प्रेम कहानी’, ‘बंधन’ और ‘रोटी’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया.

Show comments
Share.
Exit mobile version