यूपी। कोविड प्रोटोकॉल के बीच इस साल भी अयोध्या की रामलीला दुनिया भर के कई देशों में दिखाई जाएगी. सीमित दर्शकों के बीच होने वाली अयोध्या की रामलीला का इस साल भी पूरी दुनिया में डंका बजेगा. फिर बड़ी-बड़ी हस्तियां इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी और इसे और ज्यादा भव्य बनाने का काम करेंगी.

जानकारी मिली है कि सांसद रवि किशन और मनोज तिवारी के साथ लीला मंडली में बिंदु दारा सिंह, असरानी, रजा मुराद, शक्ति कपूर, शाहबाज खान, कैप्टन राज और राकेश बेदी भी मंच पर होंगे. शीबा खान मंदोदरी, अमिता नांगिया कैकेयी व दिल्ली की पार्षद बबिता खन्ना शबरी व कौशल्या की भूमिका में रंगमंच पर होंगी.

अयोध्या की रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुभाष मलिक उर्फ बॉबी ने बताया कि हम उत्तर प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक जी के तहे दिल से शुक्रगुजार हैं, जो अपना कीमती समय निकालकर अयोध्या की इस रामलीला में सहयोग कर रहे हैं. रामलीला के जनरल सेक्रेटरी व क्रिएटिव डायरेक्टर शुभम मलिक और भरत की भूमिका निभा रहे कैप्टन राज माथुर ने बृजेश पाठक का स्वागत कर अयोध्या की रामलीला का स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित किया.

पहले से ज्यादा भव्य होगी अयोध्या रामलीला

इस मौके पर सिविल जज सीनियर डिवीजन डा.सुनील कुमार सिंह ने कहा कि अयोध्या की रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला बन गई है. इसे श्री राम के भक्तों ने बड़ा बनाया है. कमेटी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सहयोग से पिछले वर्ष की रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला बनी. दूरदर्शन की टीम ने भी सीधा प्रसारण कर इसमें सबसे बड़ा सहयोग किया.  विश्व की सबसे बड़ी रामलीला का इस वर्ष भी दूरदर्शन लाइव प्रसारण करेगा.

श्रीलक्ष्मण किला सरयू नदी तट के किनारे शाम 7 से रात 10 बजे तक और 6 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक लीला चलेगी. अयोध्या की रामलीला के स्वरूप और सभी पात्रों की सारी वेशभूषा मुंबई के जाने-माने डिजाइनर विष्णु पाटिल डिजाइन करने वाले हैं. पिछले वर्ष भी इनकी टीम ने ही अयोध्या की रामलीला की पोशाक और आभूषण तैयार किए थे.

कानून मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि पिछले वर्ष अयोध्या की रामलीला को 16 करोड़ से भी ज्यादा श्रीराम के भक्तों ने देखा. इस बार हमें उम्मीद है कि ये रामलीला सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी. अयोध्या की ये रामलीला सेटरलाईट चैनल द्वारा दुनिया भर के कई देशों में दिखाई जाएगी. इसमें अमेरिका, फ्रांस, इंग्लैंड, थाईलैंड, स्विट्जरलैंड, नेपाल, चीन,  जापान, बांग्लादेश, कनाडा जैसे देश शामिल हैं.

किसको मिला कौन सा किरदार?

हमारी यही कोशिश रहेगी कि भगवान श्रीराम के ज्यादा से ज्यादा भक्त दर्शक इसका दूरदर्शन से लाइव प्रसारण अपने घरो में बैठकर देख पाएं. रामलीला कमेटी के जनरल सेक्रेटरी व क्रिएटिव डायरेक्टर शुभम मलिक ने बोला कि अयोध्या की रामलीला का इस बार भव्य तरीके से सेट तैयार हो रहा है और इसके इसकी तैयारी अभी से शुरू हो गई है.

इस मौके पर जाने-माने सुपरस्टार शहबाज खान ने बताया कि मैंने पिछले वर्ष रावण की भूमिका निभाई थी. इस वर्ष भी मैं अयोध्या की रामलीला में रावण की भूमिका निभा रहा हूं. मेरी ड्रेस इस बार अलग आकर्षक अंदाज में होगी. ड्रेस डिजाइनर विष्णु पाटिल इसको तैयार किया है. दशानन का मुकुट श्रीलंका से मंगाया जा रहा है. दशकंधर दशशीश दशानन रावण के अन्य कपड़े व आभूषण भी श्रीलंका से ही मंगाए जा रहे हैं.

 

भगवान राम कौन बनेगा?

राकेश बेदी ने कहा कि मैंने पिछले वर्ष कई पात्रों की भूमिकाएं निभाई थीं और इस वर्ष भी मैं विभिन्न भूमिकाओं में ही नजर आऊंगा. मैं केवट और राजा जनक की भूमिका में दिखूंगा. कैप्टन राज माथुर इस बार भरत की भूमिका में नजर आएंगे.

रामलीला में सांसद व भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी कई भूमिकाओं में नजर आएंगे. भोजपुरी और हिंदी फिल्मों के स्टार रवि किशन परशुराम की भूमिका में नजर आएंगे. बिंदु दारा सिंह हनुमान बनेंगे तो शहबाज खान रावण.  असरानी नारद मुनि,  रजा मुराद कुंभकर्ण, शक्ति कपूर अहिरावण के किरदार में नजर आएंगे. श्रीदेवी के साथ मां फिल्म करने वाले अभिनेता राहुल बूछर भगवन श्री राम के किरदार में होंगे.

Show comments
Share.
Exit mobile version