रांची। रांची के उपायुक्त राय महिमापत रे ने कोरोना वायरस के प्रभाव के रोकथाम के लिए जिला प्रशासन के बनाए गए विभिन्न कोषांगों की समीक्षा लगातार कर रहे हैं। गुरुवार सुबह गुरुनानक स्कूल स्थित कमांड एंड कंट्रोल रूम में पहुंच कर उपायुक्त ने हिंदपीढी क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। लॉक डाउन के दौरान लोगों से अपने अपने घरों में रहने की एक बार फिर से अपील करते हुए उपायुक्त ने कहा कहा कि लोगों को यह समझने की जरूरत है कि आपकी सुरक्षा आपके हाथों में है। किसी भी परिस्थिति में घर से बाहर ना निकलें, हर सुविधा हिंदपीढी क्षेत्र के लोगों को मुहैया कराई जा रही है। हिंदपीढ़ी क्षेत्र के कुछ जगहों से लोगों के आवागमन पर उपायुक्त ने कहा जहां भी एग्जिट प्वाइंट के बारे में जानकारी मिली है उसे सील कर दिया गया है।

Show comments
Share.
Exit mobile version