नई दिल्ली: देश कोरोना महामारी के संकट से जूझ रहा है. कोरोना का संकट हर दिन लागातार बड़ता जा रहा है. इस महामारी के बीच हजारों-लाखों लोग ऐसे हैं, जो 24 घंटे काम कर रहे हैं और देश की सेवा में जुटे हैं. फिर चाहे वो डॉक्टर हो, पुलिसकर्मी हों या फिर कोई और. पंजाब से एक ऐसी ही तस्वीर सामने आई है, जहां पर लोगों ने लॉकडाउन के बीच काम कर रहे सफाई कर्मचारियों के लिए छत पर खड़े होकर तालियां बजाई. बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया. सफाई कर्मचारियों का यह वीडियो ने सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

एक्ट्रेस रवीना टंडन ने वीडियो शेयर कर लिखा, ‘पंजाब में कहीं का ये वीडियो है, मुझे व्हाट्सएप पर मीला. लोग दिन-रात काम करने वाले योद्धाओं के लिए आभार व्यक्त कर रहा है, सफाई कर्मचारियों पर फूलों की पंखुड़ियों की बौछार करके उनका शुक्रिया अदा कर रहे हैं.’ दरअसल, यह वीडियो पंजाब के नाभा इलाके का है. जहां पर जब कुछ सफाईकर्मी मोहल्ले में कूड़ा लेने और सफाई करने पहुंचे, तो घरों की छतों पर खड़े लोग उनके स्वागत में तालियां बजाने लगे. इतना ही नहीं लोगों ने छतों से खड़े होकर फूल भी बरसाए और उनके काम के लिए शुक्रिया अदा किया.

Show comments
Share.
Exit mobile version