उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने राज्य में कई अलग-अलग विषयों के लिए लेक्चरर के पदों पर वैकेंसी निकली है। उत्तराखंड विशेष अधीनस्थ शिक्षा सेवा परीक्षा 2020 के जरिए ये भर्तियां की जाएंगी। इसके लिए आयोग ने आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। वैकेंसी की डीटेल, नोटिफिकेशन और एप्लीकेशन लिंक्स इस खबर में दिए जा रहे हैं।

पदों की जानकारी
लेक्चरर (जेनरल ब्रांच) – 544 पद
लेक्चरर (फीमेल ब्रांच) – 27 पद
कुल पदों की संख्या – 571

किस विषय के लिए कितनी वैकेंसी
जेनरल ब्रांच में
हिन्दी – 84 पद
इंग्लिश – 74 पद
संस्कृत – 21 पद
फीजिक्स – 64 पद
केमिस्ट्री – 57 पद
मैथ्स – 30 पद
बायोलॉजी – 49 पद
सिविक्स – 43 पद
इकोनॉमिक्स – 78 पद
हिस्ट्री – 10 पद
ज्योग्राफी – 22 पद
सोशियोलॉजी – 09 पद
आर्ट – 01 पद
साइकोलॉजी – 01 पद
एग्रीकल्चर – 01 पद
कुल पद – 544

फीमेल ब्रांच में
हिन्दी – 04 पद
इंग्लिश – 01
फीजिक्स – 02
केमिस्ट्री – 05
मैथ्स – 04
बायोलॉजी – 05
इकोनॉमिक्स – 05
ज्योग्राफी – 01
कुल पद – 27

पे स्केल – 47,600 से 1,51,100 रुपये प्रति माह तक (लेवल – 8)

योग्यता
संबंधित विषय में पीजी डिग्री और बीएड या एलटी डिप्लोमा होना चाहिए। आयु सीमा न्यूनतम 21 और अधिकतम 42 साल होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।
आवेदन की जानकारी
ऑनलाइन आवेदन शुरू – 12 अक्टूबर 2020
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख – 01 नवंबर 2020
ऑनलाइनआवेदन की हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तारीख – 16 नवंबर 2020

आवेदन शुल्क – जेनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस के लिए 176.55 रुपये। उत्तराखंड के एससी, एसटी के लिए 86.55 रुपये। दिव्यांगों के लिए 26.55 रुपये।

चयन प्रक्रिया – योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

Show comments
Share.
Exit mobile version