इटावा। इटावा के जसवंतनगर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक रिटायर्ड फौजी ने अपने बेटे के ससुराल से आए लोगों पर फायरिंग कर दी. इसमें दो लोगों की मौत हो गई. मामला जसवंतनगर के कचौरा रोड पर स्थित जानकीपुरम का है. घटना के बाद पुलिस ने फौजी, उसकी पत्नी और बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, जसवंतनगर के जानकीपुरम में रहने वाले रिटायर्ड फौजी सर्वेश यादव ने अपने बेटे की शादी 26 जून सन 2020 में मैनपुरी जनपद के करहल की नेहा से की थी. लेकिन शादी के बाद से ही बहू और बेटे में विवाद शुरू हो गया. इस विवाद को निपटाने के लिए नेहा के मायके से मामा और बहन के ससुर सर्वेश यादव के घर पहुंचे थे. लेकिन बातचीत के दौरान मामला बिगड़ गया. इसके बाद फौजी ने फायरिंग शुरू कर दी. इसमें मामा और बहन के ससुर की मौत हो गई.

पहले भी हो चुकी थी मारपीट

आरोपी फौजी सर्वेश कुमार की नातिन शिवानी ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके मामा मामी के साथ बाजार गए थे. तभी वहां नेहा के घर के लोग भी आ गए. उन लोगों ने मामा के साथ मारपीट कर दी थी. यह बात उसके मामा ने घरवालों को बताई, तो सभी लोग काफी नाराज थे. घटना के दिन जब विवाद सुलझाने के लिए लोग आए तो किसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हो गया. इसके बाद सर्वेश ने फायरिंग कर दी.

पुलिस ने मौके से एक शव बरामद किया. वहीं, दूसरे की मौत अस्पताल ले जाते वक्त हुई. फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी है. पुलिस ने रिटायर्ड फौजी उनका बेटा और उनकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि जसवंतनगर के जानकीपुरम में आपसी पंचायत हुई थी. इसमें रिटायर्ड फौजी सर्वेश यादव ने अपने बेटे के ससुराल के लोगों पर फायरिंग कर दी. इसमें दो की मौत हो गई.

Show comments
Share.
Exit mobile version