रीवा। केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को रीवा एयरपोर्ट का शिलान्यास करने के बाद विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की। केन्द्रीय मंत्री ने ग्राम पिपरा में आयोजित कार्यक्रम में स्वार्गीय माधव राव सिंधिया वृद्धाश्रम का शिलान्यास किया। इसका निर्माण श्रीमंत माधव राव सिंधिया सेवा समिति द्वारा किया जा रहा है। इसके लिए समाजसेवी मुकेश श्रीवास्तव द्वारा विशेष पहल की गयी है। उनके द्वारा वृद्धआश्रम निर्माण के लिए जमीन दान में दी गयी है।
इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि आज मेरे लिए भावपूर्ण क्षण हैं। मेरे पिता जी ने राजनीति को सदैव जनसेवा का माध्यम माना। मैं भी उनके पद चिन्हों पर चलते हुए जनसेवा करने का प्रयास कर रहा हूं। पिता जी ने रीवा को रेलवे लाइन का उपहार दिया था। आज मुझे विन्ध्यवासियों को एयरपोर्ट की सौगात देने का सौभाग्य मिला है। रीवा में समाजसेवी संस्था संचालित करने वाले मुकेश श्रीवास्तव सकारात्मक ऊर्जा के साथ लोगों को जोड़ने और समाज सेवा कार्य कर रहे हैं। हमें अपने बुजुर्गों का हमेशा ध्यान रखना चाहिए। हमारी संस्कृति और संस्कार अपने परिवार के वरिष्ठजनों की सेवा को प्रेरित करते हैं। लेकिन समय के साथ हो रहे परिवर्तन में यदि कोई वृद्धजन उचित सेवा से वंचित है तो उसे इस वृद्धाश्रम में पूरा आश्रय और सत्कार मिलेगा। मुकेश श्रीवास्तव जी ने वृद्धजनों की चिंता करके समाज के लिए अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है।
समारोह में मुकेश श्रीवास्तव ने केन्द्रीय मंत्री तथा अन्य अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने वृद्धाश्रम के निर्माण तथा स्व. माधव राव सिंधिया की रीवा से जुड़ी स्मृतियों को ताजा किया। उन्होंने सिंधिया द्वारा विन्ध्य के विकास के लिए दिये गये योगदान की सराहना की। कार्यक्रम में विधायक गुढ़ नागेन्द्र सिंह, विधायक सेमरिया केपी त्रिपाठी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रणव प्रताप सिंह, पुष्पराज सिंह, अंजू मिश्रा, मनीषा पाठक, सरिता सिंह, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण तथा आमजन उपस्थित रहे।