कानपुर। कानपुर के सचेंडी क्षेत्र के समीप हाईवे पर एक बेहद ही भीषण हादसा हुआ जिसे देख  लोगों की रूह कांप गई।

तेज रफ्तार से आ रही एक बस से टकरा जाने के बाद सवारियों से भरी टैंपो गहरी खाई में जा गिरी।

टैंपो में सवार 16 लोगों की मौत हो गई।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि टैंपो उछलकर खाई में गिरा और बस भी अनियंत्रित होकर पलट गई।

घटना में डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही आईजी मोहित अग्रवाल, एसपी आउटर अष्टभुजा प्रसाद सहित उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।

घायलों को हैलट अस्पताल भेजा गया है। अभी तक अस्पताल में 21 लोगों को इलाज के लिए लाया जा चुका है।

आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि टेंपो में सवार करीब

एक दर्जन लोग सचेंडी की एक बिस्कुट फैक्ट्री में काम करते हैं, जो फैक्ट्री काम पर जा रहे थे।

इसी दौरान सामने से आ रही बस ने टक्कर मार दी, जिससे टेंपो के परखच्चे उड़ गए। उसमें सवार लोगों की मौत हो गई।

पुलिस तथा स्थानीय लोग राहत बचाव कार्य में जुटे हैं।

आरोप है कि सवारियों द्वारा ट्रैवल्स कंपनी के कार्यालय से फोन पर चालक और कंडक्टर के शराब पीने की जानकारी दी।

इस पर बात करने वाले ने परेशान न होने की बात कहकर टाल दिया।

 

Show comments
Share.
Exit mobile version