वाराणसी। दुनिया कोरोना संक्रमण की चुनौती का सामना करने में जुटी है। संकट के इस घड़ी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भी समाज के बीच अपना योगदान दे रहा हैं। संघ को हिंदूवादी संगठन माना जाता है, लेकिन वाराणसी में संघ के स्‍वयंसेवक मुस्लिम समाज के लोगों के बीच राहत सामग्री पहुंच रहा है।

संघ की शाखाओं से मिले सेवा की सीख लॉकडाउन के दौरान देखने को मिल रहा है। संघ के स्‍वयंसेवक शहर से लेकर गांवों तक रोज कमाने-खाने वाले लोगों के पेट भरने के लिए राशन पहुंचा रहे हैं। इसमें बड़ी संख्या में जरूरतमंद मुस्लिम इलाकों भी हैं।

जाति-धर्म नहीं, सिर्फ जरूरतमंदों की सेवा

जानकारी के मुताबिक संघ के काशी प्रांत में आने वाले 12 जिलों में लॉकडाउन शुरू होने से लेकर अब तक ढाई लाख से ज्‍यादा जरूरतमंद परिवारों तक स्‍वयंसेवकों ने आटे की बोरियां, राशन किट और हर जरूरत का सामान पहुंचाया है। मदद पाने वालों में मुस्लिम परिवारों की संख्‍या भी है।

जारी किया हेल्पलाइन नंबर

संघ के विभाग कार्यवाह त्रिलोकी नाथ शुक्‍ल के अनुसार लोगों की मदद के लिए हेल्‍पलाइन नंबर जारी किया गया है। काशी महानगर के उत्तर भाग में 9140264763 एवं 85958770, दक्षिण भाग के लिए 8707632622, चंदौली जिले में 88080785 तथा काशी जिले में 7905666372 पर संपर्क किया जा सकता है।

Show comments
Share.
Exit mobile version