रांची। कोरोना महामारी से लड़ने के लिए स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL), गुरूवार को मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 करोड़ रुपये की राशि का योगदान दिया। सेल के अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी ने मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन के सक्षम नेतृत्व में झारखंड सरकार द्वारा उठाये  गए कई क़दमों जैसे ‘दीदी एवं सी.एम. किचन’ तथा ‘पुलिस थाना के लिए सामुदायिक किचन’ की सराहना की ।

श्री चौधरी ने कहा कि सेल राज्य के ऐसे प्राकृतिक आपदाओं में अपनी उत्तरदायित्व का बखूबी निर्वाहन करता रहा है। उन्होंने बताया कि इसके पहले सेल के बोकारो इस्पात संयंत्र ने भी झारखंड सरकार को कोरोना महामारी से लड़ने के लिए 25 लाख रुपये की राशि का योगदान दिया था | इसके अलावा, सेल माइंस द्वारा झारखंड में दूरस्थ जनजातीय क्षेत्र में स्थित आस-पास के गांवों में नियमित रूप से कच्चे खाद्य सामग्री, मास्क और सैनिटाइज़र वितरित किए जा रहे हैं।

Show comments
Share.
Exit mobile version