नई दिल्ली। Samsung Galaxy S22 Series आज भारत में लॉन्च हो गई. इस सीरीज में तीन नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy S22, Galaxy S22+ और Galaxy S22 Ultra बाजार में उतारे गए हैं. इस सीरीज के लिए प्री-बुकिंग्स 23 फरवरी से शुरू की जाएगी. Samsung ने Galaxy S22 सीरीज की प्री-बुकिंग पर आकर्षक ऑफर्स की भी घोषणा की है. Samsung Galaxy S22 Series के स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग महज 1,999 रुपये पर की जा सकती है.
Samsung Galaxy S22, Galaxy S22+ और Galaxy S22 Ultra को 23 फरवरी से 10 मार्च तक प्रमुख रिटेल आउटलेट्स, सैमसंग एक्सक्लूसिव स्टोर्स, सैमसंग ऑनलाइन स्टोर और Amazon से प्री-बुक किया जा सकेगा. वहीं, 11 मार्च से इसकी बिक्री शुरू होगी.
इसे भी पढ़ें – महंगाई से निकल रही आम आदमी की जान! फिर से बढ़े सर्फ-साबुन के दाम
इसे भी पढ़ें – ‘हेमामालिनी’ की कीटनाशक पीने से मौत
इसे भी पढ़ें – बिग अलर्ट: झारखंड में इन इलाकों में शुरू होने वाली है बारिश, पढ़ें लिस्ट
इसे भी पढ़ें- आम आदमी को लगने वाला है बड़ा झटका, भारत में Petrol Diesel 5-6 रुपये लीटर महंगा!
इसे भी पढ़ें-DJ हुआ बंद तो घोड़ी पर बैठ कर थाने पहुंचा दूल्हा और पूरी बारात इसके बाद…
इसे भी पढ़ें-Tata-Birla नहीं, ये है हिंदुस्तान की सबसे पुरानी कंपनी, जहाज बनाने से शुरुआत
इसे भी पढ़ें-Paytm ने आम आदमी से लेकर बड़े अमीरों को दिया जोर का झटका; जानें क्या हुआ?
इसे भी पढ़ें-17 फरवरी से शुरू फाल्गुन माह, देखें व्रत-त्योहार की लिस्ट
इसे भी पढ़ें-Smartphone से लेकर Refrigerator तक, जानिए 1 अप्रैल से क्या होगा सस्ता और महंगा
इसे भी देखें- रिश्वत लेने के आरोपी सब इंस्पेक्टर को पकड़ने 1 KM तक दौड़ी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम
इसे भी पढ़ें- ‘पापा आप के राज में कोई खुश नहीं रह सकता’…. लिख 11वीं मंजिल से कूदी फैशन डिजाइनर
Samsung Galaxy S22, Galaxy S22+ को ग्रीन, फैंटम ब्लैक और फैंटम व्हाइट रंग में मार्केट में उतारा गया है. Galaxy S22 Ultra को बरगंडी, फैंटम ब्लैक और फैंटम व्हाइट कलर में खरीदा जा सकता है.
Samsung Galaxy S22 स्मार्टफोन की कीमत
- Samsung Galaxy S22 के 8GB+128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 72,999 रुपये है.
- इसमें दूसरे वैरिएंट 8GB+256GB स्टोरेज क्षमता वाले फोन की कीमत 76,999 रुपये है.
- सैमसंग गैलेक्सी S22+ (Samsung Galaxy S22 Plus) के 8GB+128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 84,999 रुपये है
- जबकि 8GB+256GB वैरिएंट की कीमत 88,999 रुपये रखी गई है.
मिल रहा है ये ऑफर
सैमसंग प्री-बुकिंग पर शानदार ऑफर दे रहा है. Galaxy S22 Ultra की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 26,999 रुपये वाली Galaxy Watch4 मात्र 2,999 रुपये में मिल जाएगी. Galaxy S22+ और Galaxy S22 की प्री-बुकिंग पर 11,999 रुपये वाले Galaxy Buds2 मात्र 999 रुपये में दिए जाएंगे.
सैमसंग की वेबसाइट पर बताया गया है कि Galaxy S और Galaxy Note सीरीज के ग्राहकों को 8000 रुपये का अपग्रेड बोनस मिलेगा.
गैलेक्सी एस 22 स्मार्टफोन के फीचर्स
Galaxy S22 स्मार्टफोन में 6.1 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है. गैलेक्सी एस22 प्लस में 6.6 इंच का FHD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले है. इन दोनों फोन की डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है. ये दोनों स्मार्टफोन Android 12 पर आधारित OneUI 4.1 पर ऑपरेट होते हैं. ये फोन ग्रीन, फैंटम ब्लैक, फैंटम व्हाइट, अल्ट्रा बरगंडी कलर में उपलब्ध होंगे.