रायपुर। जांजगीर जिले के मालखरौदा इलाके के, भुतहा गांव के आश्रित ग्राम में रेबेली में सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर हुए विवाद के दौरान गाँव के दबंगो ने सरपंच को लाठी डंडे से पीट -पीट कर मार डाला । सरपँच की हत्या के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश पनप गया और ग्रामीण सरपँच का शव रखकर सड़क पर ही प्रदर्शन कर रहे।सरपंच का नाम द्वारिका प्रसाद चंद्रा (50वर्ष )है।घटना रविवार शाम की है ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रेबेली ग्राम में कुछ ग्रामीणों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर धन की फसल लगाई थी।जिस पर तहसीलदार कोर्ट द्वारा स्टे दिया गया था । बावजूद इसके उन ग्रामीणों द्वारा धान की कटाई की जा रही थी । जिस पर सरपंच द्वारा बार-बार मना किया गया । इसके बाद धान काटने वाले ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से सरपंच की पिटाई कर दी । पिटाई में गंभीर रूप से घायल हुए सरपंच को मालखरौदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया । उनकी गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें तुरंत सिम्स बिलासपुर में रिफर कर दिया , रास्ते में ही सरपंच की मौत हो गई। घटना से नाराज परिजनों व सरपंच संघ ने आज मालखरोदा के वीरभाटा चौक पर शव रख चक्का जाम किया है। सभी आरोपित फरार बताए जा रहे हैं। मौके पर एसडीओपी और थाना प्रभारी मौजूद है। ग्रामीणों को समझाया जा रहा है गांव के कुछ ग्रामीणों का आरोप है कि इस मामले में कांग्रेस के एक प्रभावशाली नेता का हाथ है।