स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अप्रेंटिस के 8,500 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए ग्रेजुएट कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा। हालांकि, कोरोना के कारण इंटरव्यू कंडक्ट नहीं किए जाएंगे। चुने हुए कैंडिडेट्स को तीन साल के ट्रेनिंग पीरियड से गुजरना होगा। ऐसे में इच्छुक कैंडिडेट्स आवेदन की आखिरी तारीख 10 दिसंबर तक ऑनलाइन अप्लाय कर सकते हैं।
- इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता पास यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट की ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए।
- 31 दिसंबर 2020 को कैंडिडेट की उम्र 20 से 28 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
- General Category 300 रुपए, रिजर्व कैटेगरी का कोई फीस नहीं
- इन पदों पर सिलेक्ट होने पर कैंडिडेट को पहले साल हर महीने 15,000 रुपए का स्टाइपेंड मिलेगा। दूसरे साल इसे बढ़ाकर 16,500 कर दिया जाएगा और तीसरे साल में स्टाइपेंड 19,000 कर दिया जाएगा।
- आवेदन की आखिरी तारीख 10 दिसंबर
- परीक्षा की तारीख जनवरी 2021
परीक्षा का पैटर्न
इन पदों पर चयन के लिए होने वाली लिखित परीक्षा में जनरल/फाइनेंशियल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, जनरल इंग्लिश, रीजनिंग एबिलिट और कंप्यूटर एप्टीट्यूड से सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा कुल 100 मार्क्स की होगी।
Show
comments