पालघर।  महाराष्ट्र के पालघर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक महिला की हत्या इसलिए कर दी गई क्योंकि कुछ लोगों को उनका वॉट्सऐप स्टेटस पसंद नहीं आया. लिहाजा इन सबने महिला की इस कदर पिटाई कर दी कि उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में कोरोना की रोकथाम के लिए एक बार फिर लगाई गई पाबंदियाँ, जानें किन चीजों पर लागू हैं ये पाबंदियाँ?

इसे भी पढ़ें- Valentine Day Special : रील लाइफ से रियल लाइफ तक कुछ ऐसी है इन सितारों की लव स्टोरी

इसे भी देखें- मौत की कुश्ती: पहलवान का एक दांव और सामने वाली की तुरंत हुई मौत

इसे भी पढ़ें – बॉलीवुड में अधूरी रही इन हस्तियों की प्रेम कहानी

इसे भी पढ़ें- सावधान! जल्द लौटा दे अपने दोस्त के पैसे वरना हो सकता है ये अंजाम?

इसे भी पढ़ें- जरूरी खबर: प्लास्टिक से बने चम्मच, गिलास से लेकर झंडे-ईयरबड तक सब बैन

महिला की बेटी के दोस्त के परिवारवालों पर हत्या का आरोप लगा है. इस मामले में पुलिस ने अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. महिला की उम्र 48 साल बताई जा रही है.

बोईसर पुलिस स्टेशन के सीनियर इंसपेक्टर सुरेश कदम ने बताया कि महिला की 20 साल की बेटी ने वॉट्सऐप स्टेटस पर कुछ लिखा था जो उनके दोस्त के परिवारवालों को पसंद नहीं आया. कहा जा रहा है कि मैसेज से उन्हें लगा कि उनका अपमान किया जा रहा है. लिहाजा आरोप है कि इन सबने इसके बाद घर जाकर महिला पर हमला कर दिया.

पुलिस ने बताया कि 10 फरवरी को, दूसरी लड़की की मां और भाई-बहन शिवाजी नगर में पीड़ित लीलावती देवी प्रसाद के घर गए और कथित तौर पर उसकी और उसके परिवार के अन्य सदस्यों की पिटाई की. अधिकारी ने बताया कि प्रसाद को गंभीर चोटें आईं और उसे अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान अगले दिन उसकी मौत हो गई.

उनकी बेटी ने रविवार को कहा कि उनका वॉट्सऐप पोस्ट एक सामान्य पोस्ट था और यह उनके दोस्त के लिए नहीं था. अधिकारी ने कहा कि उसकी शिकायत के आधार पर, पुलिस ने दूसरी लड़की की मां और परिवार के दो और सदस्यों को गिरफ्तार किया और उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज किया. पुलिस ने कहा कि आरोपियों को एक स्थानीय मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जिन्होंने उन्हें 15 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया

Show comments
Share.
Exit mobile version