शहडोल। सोहागपुर थाना क्षेत्र में बीते 4 फरवरी को शहडोल से बुढार मार्ग पर टोल प्लाजा के समीप यातायात पुलिस की सूबेदार अभिनव राव और वाहन सवारों के साथ हुए मारपीट मामले में पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने सोमवार को सूबेदार अभिनव राय को निलंबित कर दिया है। निलंबन आदेश में कहा गया है कि घटना से संबंधित वायरल वीडियो में प्रथम दृष्ट्या पुलिस अधिकारी सूबेदार अभिनव राय (तैनाती यातायात) द्वारा अभद्र व्यवहार करना प्रतीत होता है, जिससे पुलिस की छवि धूमिल हुई है। इस को ध्यान में रखते हुए सूबेदार को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही समूचे घटनाक्रम के संबंध के जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहडोल को निर्देशित किया गया हैं।

ज्ञात हो कि 4 फरवरी की दोपहर बुढ़ार की ओर से शहडोल जा रही एक लाल रंग की कार टोलप्लाजा के पास यातायात पुलिस ने रोका और दस्तावेज जांच करने के बाद एक हजार का चालान काटने लगे। इसका कार सवारों ने विरोध किया तो विवाद की स्थिति बन गई। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। घटना की खबर लगते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर गए और मामले को समझौते के आधार पर निपटा दिया। इस घटना को लेकर इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रसारित हुआ जिसमें सूबेदार भी मारपीट करते हुए दिख रहे हैं। पहले यह बात सामने आई थी कि सूबेदार के साथ मारपीट की गई है लेकिन वीडियो प्रसारित होने के बाद मामला पलट गया और पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई कर दी है। इस मामले को लेकर कुछ संगठन भी विरोध करने लगे थे कि पुलिस के अधिकारी ने अभद्रता की है जिसे विभाग समझौता करके बचा रहा है। इस मामले को लेकर पुलिस में कहीं कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है।

घटना के बाद सूबेदार ने ही पहली सूचना सोहागपुर थाने को दी थी। उसके बाद मामला वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचा तो पुलिस की छवि खराब ना होने पाए इस कारण से समझौता करा दिया। वहीं यातायात पुलिस के सूबेदार एवं अन्य कर्मचारियों का कहना है कि पहले कार सवार ने ही अभद्रता की है और वह जब गाली गलौज करने लगे तब सूबेदार ने उसका जवाब दिया है। कार सवार अपने किसी स्वजन के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। इस घटना के कारण व समय पर वहां भी नहीं पहुंच पाए। मामला जो भी हो लेकिन प्रथम दृष्टया पुलिस अधीक्षक ने सूबेदार को निलंबन पर कार्रवाई करते हुए जांच के निर्देश दे दिए हैं।

Show comments
Share.
Exit mobile version