लखनऊ: कानपुर एनकाउंटर के मुख्य आरोपी विकास दुबे के केस में जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ती जा रही है। वैसे-वैसे रोज चौंकाने वाले खुलासे होते जा रहे हैं।

अब जानकारी मिली है कि विकास दुबे ने अपने करीबी के नाम 10 बीघा जमीन खरीद रखी थी। इस मामले में ईडी से शिकायत करने के बाद उसने प्रशासन से जानकारी मांगी है।

शिकायतकर्ता ने रजिस्ट्री की कॉपी, बेचने वाले और खरीदने वाले का पूरा ब्योरा भी दिया है। जिसके बाद से जिला प्रशासन हरकत में आ गया है और रजिस्ट्री के कागजात की जांच कराई जा रही है। जांच होने के बाद फिर उन्हें ईडी को सौंप दिया जाएगा।

अभी तक की जांच में जो जानकारी निकलकर सामने आई है, उसके मुताबिक जयकांत बाजपेई की शिकायत करने वाले एडवोकेट सौरभ भदौरिया ने ईडी को दिए पत्र में कहा है कि बिल्हौर क्षेत्र के बैरी गांव में विकास दुबे ने 10 बीघा जमीन अपने करीबी के नाम पर खरीदी थी।
जिस पर ईडी ने प्रशासन से ब्योरा तलब किया है। ईडी ने प्रशासन से पूछा है कि जमीन का मालिक कौन था, किसने जमीन खरीदी थी।

बताया जा रहा है कि ब्योरा मिलने के बाद ईडी जांच करेगा कि जमीन खरीदने वाले की माली हालत क्या है? वह यह जमीन खरीद सकता था या नहीं? अगर नहीं तो पैसे के लेन-देन में उसकी किस-किस ने हेल्प की थी?

उधर एडीएम वित्त ने कहा है कि जो भी जानकारी ईडी की तरफ से मांगी गई है, उसके पेपर निकलवाए जा रहे हैं। पूरी रिपोर्ट जल्द ही ईडी को सौंप दी जाएगी।

विकास की पत्नी से आठ घंटे लंबी पूछताछ

विकास दुबे व उसके साथियों के खिलाफ मनी लांड्रिंग के मामलें की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय ने विकास दुबे की पत्नी रिचा को पूछताछ के लिए निदेशालय के लखनऊ कार्यालय पर तलब किया गया था, जहां वह अपने दोनों बेटों और वकील के साथ पहुंची थी।

सूत्रों के मुताबिक करीब 8 घंटे तक चली लंबी पूछताछ में ईडी ने रिचा के सभी बैंक दस्तावेज, संपत्तियों और आयकर रिर्टन के दस्तावेजों की जांच की और इसके अलावा अन्य संपत्तियों के संबंध में जानकारी हासिल की।

Show comments
Share.
Exit mobile version