New Delhi : दोहरी ओलंपिक पदक विजेता भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने अर्जेंटीना और पेरू में आयोजित होने वाले ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप में अपना जलवा दिखाएंगी। मनु ने वर्ल्ड कप में अपनी जगह पक्की कर ली है। NRAI यानी भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ द्वारा घोषित सूची में 23 साल की मनु को एयर पिस्टल और स्पोर्ट्स पिस्टल दोनों ही टीमों में शामिल किया गया है। हालांकि, पेरिस में शूटिंग ओलंपिक पदक जीतने वाले अन्य दो खिलाड़ी सरबजोत सिंह और स्वप्निल कुसाले राष्ट्रीय टीम में स्थान पाने में असफल रहे हैं। वहीं, एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता, ओलंपिक फाइनलिस्ट और कई विश्व कप स्वर्ण पदक विजेता सौरभ चौधरी को एयर पिस्टल के लिए चयनित किया गया है।

1 से 11 अप्रैल तक ब्यूनस आयर्स में पहला वर्ल्ड कप

राइफल, पिस्टल और शॉटगन के लिए पहला वर्ल्ड कप 1 से 11 अप्रैल तक अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में आयोजित किया जाएगा। इसके बाद, तीनों विषयों में दूसरा विश्व कप 13 से 22 अप्रैल तक पेरू के लीमा में होगा।

भारतीय टीम इस प्रकार है :

  • एयर राइफल : रुद्राक्ष पाटिल, अर्जुन बाबूता, हृदय हजारिका; आर्य बोरसे, नर्मदा नितिन, सोनम मस्कर।
  • 50 मीटर राइफल 3-पोजिशन : ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर, चैन सिंह, नीरज कुमार; आशी चौकसे, श्रीयंका सदांगी, सिफ्ट कौर समरा।
  • एयर पिस्टल : सौरभ चौधरी, रविंदर सिंह, वरुण तोमर; सुरुचि फोगट, मनु भाकर, संयम।
  • 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल : अनीश भानवाला, विजयवीर सिद्धू, गुरप्रीत सिंह।
  • 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल : मनु भाकर, सिमरनप्रीत कौर बराड़, ईशा सिंह।
  • ट्रैप : लक्ष्य श्योराण, पृथ्वीराज टोंडिमान, ज़ोरावर सिंह संधू; नीरू, प्रगति दुबे, भव्या त्रिपाठी।
  • स्कीट : भवतेग सिंह गिल, अनंतजीत सिंह नरूका, गुरजोत खंगुरा; रायजा ढिल्लों, गनेमत सेखों, दर्शना राठौड़।

इसे भी पढ़ें : CM हेमंत से मिले USA के स्टीव, आदिवासी युवाओं के लिए करना चाहते ये काम

इसे भी पढ़ें : सूनी गोद करा गया बड़ा गुनाह, SSP बता गये सारी कहानी… देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें : ब्रेकअप डे 2025: एंटी वैलेंटाइन वीक का अंतिम दिन

इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के IED ब्लास्ट में शहीद पलामू के जांबाज को दी गयी अंतिम विदाई

Show comments
Share.
Exit mobile version