वाराणसी। भक्ति संगीत वीडियो श्री हनुमान चालीसा के बाद धर्म नगरी काशी में कम्पनी टाइम आडियो ने हिंदी , भोजपुरी , मराठी और बंगला भाषा में ” जोगी रे जोगी ” नाम का भजन का फिल्मांकन शुरू किया है। काशी के खूबसूरत स्थान श्री संकट मोचन मंदिर , नंदेश्वर घाट , राजघाट पर भक्तिमय गीतों की शूटिंग चल रही है।

नेहरू संग्रहालय अब इस नाम से जाना जाएगा, पीएम मोदी करेंगे उदघाटन

टाइम ऑडियो के प्रवीण शाह , सगुन बाघ , विरल शाह और जीत बाघ के संयुक्त रूप से निर्मित इस भक्तिमय गीत के निर्देशक हैं दक्षिण भारत के मशहूर कोरियोग्राफर शंकर मास्टर जिन्होंने बाहुबली , हालिया रिलीज आर आर आर के गानों को कोरियोग्राॅफ किया है । भजन ‘जोगी रे जोगी’ के संगीतकार है कुमारजीत सरकार । हिंदी में इसे लिखा और गाया है खुद उन्होंने ही जबकि इस गीत को फिल्माया जा रहा है जाने माने अभिनेता रजत बेदी पर। जिन्होंने कोई मिल गया सहित 50 से भी अधिक हिंदी और तेलगु फिल्मों में काम किया है ।

बम धमाके से दहला बिहार का ये शहर !

जोगी रे जोगी के भोजपुरी संस्करण को लिखा है प्यारेलाल कवि ने और इस पर परफॉर्म कर रहे हैं बताशा चाचा के नाम से मशहूर मनोज सिंह टाइगर । बंगला संस्करण को लिखा गया और उस पर परफॉर्म भी वे खुद कर रहे हैं । मराठी संस्करण को लिखा है मुराद तम्बोली ने जबकि गाया है प्रसिद्ध गायक अमित काले ने और इस वीडियो में वे खुद नजर आ रहे हैं ।

भाजपा के जीत पर मिठाई बांटी तो लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला, सरकार देगी 2 लाख मुआवजा

बताते चलें कि 1982 में स्थापित टाइम ग्रुप मनोरंजन उत्कृष्टता की एक समृद्ध विरासत है । जिनके पास हीरो, जोड़ी नंबर 1, कुरुक्षेत्र, खिलाड़ियों का खिलाड़ी, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी, विजयपथ जुआरी, खिलाड़ी 420, कृष्णा जैसी काफी फिल्मों का एक बड़ी लाइब्रेरी है । टाइम ग्रुप वर्तमान में फिल्मों और संगीत के अधिग्रहण, उत्पादन, वितरण और प्रदर्शनी के कारोबार में शामिल है।

Show comments
Share.
Exit mobile version