मुंबई। फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला की फिल्म छिछोरे को आज राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। वहीं साजिद नाडियावाला ने इस अवार्ड को फिल्म के लीड एक्टर दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत को समर्पित किया है। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर सुशांत सिंह राजपूत के साथ एक तस्वीर को साझा करते हुए लिखा-‘एनजीई (नाडियाडवाला ग्रैंडसम एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड) में आज हम सभी के लिए गर्व का पल है। हमारी फिल्म छिछोरे को प्रतिष्ठित राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला है! शुक्रिया नीतेश तिवारी, इस खास फिल्म के लिए! हम सभी आप के प्यार के लिए वास्तव में आभारी हैं। हम ये पुरस्कार सुशांत सिंह राजपूत को समर्पित करते हैं।’

झारखंड में बेकाबू होते कोरोना मामले पर छठ तक के लिए जारी हुई विशेष गाइड्लाइन

कोरोना से मिली मुक्ति, इस जगह हटाया गया रेस्टोरेंट और बार पर लगा प्रतिबंध

मनीषा कुंडू: गोल्ड मेडल जीतने वाली झारखंड की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

धनतेरस से पहले सस्ता सोना खरीदने का धमाकेदार मौका, तेजी से बढ़ने वाले है दाम

फिल्म छिछोरे में सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर की फिल्म थी, जो साल 2019 में रिलीज हुई थी। कॉलेज लाइफ पर बनी इस फिल्म में डिप्रेशन जैसे मुद्दे को बखूबी दिखाया गया था और समाज को एक सकारात्मक सन्देश देने की कोशिश की गई थी। इस फिल्म का निर्देशन नीतेश तिवारी ने किया था और फिल्म दर्शकों के बीच काफी पसंद की गई थी। फिल्म को समीक्षकों ने भी काफी सराहा था ।

Show comments
Share.
Exit mobile version