रांची। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादउल मुस्लिमीन (AIMIM)  के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के रविवार को रांची पहुंचने पर एयरपोर्ट पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए।  रांची डीसी छवि ने मामले को गंभीरता से लेते हुये हेहल के सीओ और हटिया डीएसपी से 24 घंटे के अंदर जांच कर रिपोर्ट मांगी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी। गौरतलब है कि रविवार को एयरपोर्ट पर ओवैसी के स्वागत के लिए सैकड़ों लोग पहुंचे थे। भीड़ में शामिल लोगों ने एयरपोर्ट के बाहर पाकिस्ता न जिंदाबाद के नारे लगाये। इस दौरान वहां झारखंड पुलिस के जवान भी खड़े थे, मगर किसी ने कुछ नहीं किया। मीडिया में पाकिस्ताभन जिंदाबाद के नारेबाजी का वीडियो आने के बाद डीसी ने मामले की जांच कर रिपोर्ट मांगी है।

Show comments
Share.
Exit mobile version