नई दिल्ली। भारत का मोबाइल और लाइफस्टाइल एक्सेसरी ब्रांड Molife ने अपने नए स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टवॉच का नाम Molife Sense 510 दिया गया है. कंपनी ने कहा है ये भारत की बनी पहली स्मार्टवॉच है जिसमें कॉलिंग, कैमरा और मीडिया कंट्रोल फीचर्स और डुअल ब्लूटूथ कॉलिंग फंक्शन दिए गए हैं.

 

Molife Sense 510 स्मार्टवॉच ई-कॉमर्स साइट ऐमेजॉन पर Amazon Prime Day sale 2021 में उपलब्ध होगी. इसके अलावा ये स्मार्टवॉच molifeworld.com पर भी उपलब्ध होगी. इसे पहले 5 दिन तक 3,999 रुपये में बेचा जाएगा. इसके बाद इसे 4,499 रुपये में बेचा जाएगा. ये बड़े प्लेटफॉर्म्स पर भी उपलब्ध ब्रिकी के लिए उपलब्ध होगी.

 

इस दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसे ब्लू और ब्लैक कलर वेरिएंट में पेश किया गया है. इसके साथ एक एक्सट्रा स्ट्रैप भी दिया जा रहा है.

 

Molife Sense 510 में 1.3-इंच की राउंड स्क्रीन IPS डिस्प्ले दी गई है. वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट के लिए इसमें IP68 रेटिंग दी गई है. इसमें अनलिमिटेड क्लाउड बेस वॉच फेस, 7-स्पॉर्ट्स फिटनेस मॉडल्स और कॉलिंग फीचर दिया गया है.

 

इसके अलावा इसमें कैमरा और मीडिया कंट्रोल फीचर भी दिया गया है. इसके अलावा ये डायनामिक हॉर्ट रेट, ब्लड प्रेशर और SpO2 मॉनिटर के साथ आता है. इसमें 220mAh बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि ये 4 दिन तक साथ निभाती है.

 

Molife Sense 510 में 2Pin मैग्नेट केबल और यूजर गाइड दिया गया है. इससे प्रोडक्ट के फीचर्स को आसानी से यूजर्स समझ सकते हैं. कंपनी ने कहा है कि इस वॉच के साथ एक वॉच स्ट्रैप ऑरेंज कलर में दिया जा रहा है.

Show comments
Share.
Exit mobile version