रांची। असम से दिल्ली जा रहे विमान में सफर कर रहे एक यात्री के मोबाइल में अचानक आग लग गई। इससे आसमान में उड़ रहे विमान के अन्य यात्री भी घबरा गए। हालांकि, गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। विमान में केबिन क्रू मेंबर ने इस बाबत कहा कि एक यात्री के फोन से मैंने धुआं निकलते देखा। उसके बाद उसमें आग लग गई। उस आग को फायर एक्सटिंगुईशर से बुझाया गया।
यह घटना इंडिगो की असम-दिल्ली फ्लाइट में हुई। विमान असम के डिब्रूगढ़ से दिल्ली की ओर आ रहा था, तभी एक केबिन क्रू मेंबर ने एक यात्री के फोन से धुआं निकलते देखा. उसके बाद फोन में आग लग गई। केबिन क्रू ने फौरन आग बुझाने वाले यंत्र की मदद से आग पर काबू पाया। हालांकि इस तरह आग लगने से विमान में मौजूद सभी लोग अवाक रह गए लेकिन आग पर काबू पाने के बाद सभी भगवान का शुक्रिया अदा करने लगे।
Show
comments