यूपी| उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में एक रेप पीड़िता की फाइल आगे बढ़ाने के लिए सिपाही ने उसके परिजनों से 20 हजार रुपए की घूस मांग की थी इसके बाद  शुक्रवार को एंटी करप्शन टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया|

दरअसल, दो महीने पहले आजमगढ़ के अनजान शहीद इलाके की एक दलित नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म हुआ था| इसके बाद पीड़िता को  सरकार की तरफ से आर्थिक मदद भी दी गई थी| वही जब पीड़िता  ने जांच में तैनात सिपाही दिलीप कुमार से फाइल आगे बढ़ाने की बात कही तो  बदले में उसने परिवार से 20 हजार रुपए की मांग की थी|

पीड़ित परिवार ने एंटी करप्शन से इस बात की शिकायत| इसके बाद टीम ने प्लान बनाकर एक जाल बिछाया और सिपाही को सामने बने पार्क में पीड़िता के द्वारा बुलाया गया| एंटी करप्शन टीम इन गतिविधियों पर अपनी नजर बनाए हुए थी और जैसे ही परिजनों ने मांग के अनुसार पैसे सिपाही को दिए, तभी एंटी करप्शन टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया|

फिलहाल दिलीप कुमार को जेल भेज दिया गया है और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है|

Show comments
Share.
Exit mobile version