बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने साबित कर दिया है कि वे अच्छे अभिनेता के साथ-साथ, एक अच्छे इंसान भी हैं. लॉकडाउन के दौरान, मदद के लिए आगे आए और गरीब प्रवासी मजदूरों को अपने घर पहुंचने में मदद की. उनके इस महान कार्य को पूरे देश ने बहुत सराहा है. अब उन्हें वास्तविक जीवन में भी ‘हीरो’ माना जाता है. अभिनेता ने जरूरतमंदों के लिए अपनी आठ प्रीमियम संपत्तियों को गिरवी रख दिया है. जिनकी कीमत लगभग 10 करोड़ रूपए है.
सोनू सूद की इन संपत्तियों में दो दुकानें और छह फ्लैट शामिल हैं. जो कि मुंबई जुहू में स्थित हैं. रिपोर्ट के अनुसार, अग्रीमेंट पर 15 सितंबर को सिग्नेचर किए गए थे और यह 24 नवंबर को रजिस्टर्ड किया गया था. मुंबई में, यह इमारत इस्कॉन मंदिर के पास, एबी नायर रोड पर स्थित है. रिपोर्ट यह भी बताती है कि लोन लेने के लिए उन्होंने 5 लाख रूपए रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में भुगतान किए थे.
सीनियर डायरेक्टर और हेड – वेस्ट इंडिया, रेजिडेंशियल सर्विसेज, जेएलएल इंडिया, रितेश मेहता ने कहा, “ये प्रीमियम सम्पतियां अभिनेता और उनकी पत्नी के नाम ही रहेंगी और उन्हें हर महीने का किराया मिलता रहेगा, हालांकि, उन्हें उधार लिए 10 करोड़ रूपए का ब्याज और मूलधन चुकाना पड़ सकता है.
सोनू सूद ने अगस्त में एक ट्वीट कर बताया था, कि उनके पास मदद के लिए हजारों मैसेज आए है. लेकिन इंसान होने के नाते, उनका हर जगह पहुंच पाना संभव नहीं हो सकता. साथ में उन्होंने ये भी कहा कि वह पूरी कोशिश करेंगे. उन्होंने ये भी लिखा की वे उन लोगों से माफी मांगते है जिनके मैसेज वे नहीं देख पाएं.
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान सोनू सूद ने हर तरीकें से मदद की.