Chatra : TPC का खूंखार उग्रवादी नीरज गंझू उर्फ जय मंगल और धनेश्वर करमाली उर्फ बेला उर्फ डीके आज पुलिस के हत्थे चढ़ गया। संगठन में नीरज गंढू का ओहदा एरिया कमांडर का है। दोनों उग्रवादी चतरा के पिपरवार थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। इनकी निशानदेही पर एक देशी कार्बाइन, 7.62 एमएम का एक यूएसए पिस्टल, 7.62 एमएम का एक देशी पिस्टल, 5 गोली, संगठन के नाम का 25 लेटर पैड पर्चा सहित अन्य सामान बरामद किया गया है। इस बात का खुलासा आज चतरा के पुलिस कप्तान राकेश रंजन ने किया।
SP को इंफॉर्मेशन मिली थी कि बेतीं-बरवाटोला जंगल में 8-10 हथियार बंद उग्रवादी इकट्ठा हुए हैं। किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। डीएसपी मुख्यालय की देखरेख में टीम गठित की गई। जंगल पहुंची पुलिस की टीम ने दो लोगों को आते हुए देखा और रुकने को बोला। पुलिस को देखते ही दोनों शख्स जंगल की ओर भागने लगे। दोनों को खदेड़ कर दबोच लिया गया। दोनों ने पुलिस को अपना नाम नीरज गंझू और धनेश्वर करमाली बताया।
गिरफ्तार उग्रवादियों ने पुलिस के सामने कई राज उगले हैं। उग्रवादियों ने पुलिस को बताया कि बीते 19 दिसंबर को बिलारी में जय अम्बे ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के दो कोल हाईवा को फूंक डाला था। उनका मकसद टीपीसी संगठन के नाम पर लेवी वसूलना और दहशत कायम करना था। एरिया कमांड नीरज गंझू उर्फ जय मंगल पर लातेहार के बालूमाथ थाना में एक मामला दर्ज है जबकि धनेश्वर करमाली उर्फ ढेला उर्फ डीके पर रांची के खेलारी, चतरा के पिपरवार और लातेहार के बालूमाथ थाना में मामला दर्ज है।
इसे भी पढ़ें : हेमंत सरकार के चार साल पूरे, सूबे को मिली 4547.69 करोड़ की सौगात
इसे भी पढ़ें : इज्जत लूटने वाला पुलिस का ड्राइवर सस्पेंड, नौकरी भी खतरे में
इसे भी पढ़ें : झारखंड कैडर के 6 IAS सचिव रैंक में प्रमोट, 8 को बनाया गया स्पेशल सेक्रेटरी
इसे भी पढ़ें : अब 50 साल की उम्र से ही मिलेगा पेंशन : सीएम हेमंत
इसे भी पढ़ें : दो ट्रकों के बीच आया मजदूर, फिर…
इसे भी पढ़ें : म*रे बच्चों को जिंदा करने की फिराक में घरवालों ने कर डाला यह काम
इसे भी पढ़ें : ‘दूसरा पुलवामा’ की धमकी देने वाला निकला झारखंड का लड़का