Ranchi : दुमका में स्पेनिश महिला से हुये गैंगरेप मामले में झारखंड हाई कोर्ट गंभीर है। आज इस मामले में हाई कोर्ट के कार्यकारी चीफ जस्टिस एस चंद्रशेखर और जज नवनीत कुमार की खंडपीठ में सुनवाई हुई। मामले में हाई कोर्ट ने सरकार से पूछा है कि विदेशी पर्यटकों की सुरक्षा के लिए किस तरह का SOP (स्टैंडर्ड ऑपरेशन प्रोसीजर) बनाया गया है। कोई हेल्पलाइन नंबर जारी किया है? अगर कोई SOP बनाया है तो उसे पेश किया जाये और अगर नहीं बनाया गया है तो भविष्य में क्या करने की प्लानिंग है। वहीं अब तक इस मामले में सरकार ने क्या कार्रवाई की है, विस्तृत रिपोर्ट पेश की जाये। मामले की अगली सुनवाई 13 मार्च को होगी। सरकार की ओर से महाधिवक्ता राजीव रंजन ने पक्ष रखा।

बीते 4 मार्च हाई कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुये झारखंड के मुख्य सचिव, गृह सचिव, डीजीपी और दुमका के एसपी से रिपोर्ट तलब कर सुनवाई की थी। यहां याद दिला दें कि बीते एक मार्च की रात दुमका के हंसडीहा में पति के साथ वर्ल्ड टूर पर निकली स्पेनिश महिला के साथ गैंगरेप किया गया था। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुये पुलिस ने गुनहगारों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। वहीं पीड़िता को प्रशासन की तरफ से 10 लाख का चेक भी दिया गया है।

इसे भी पढ़ें : “गुप्ता ट्रेडर्स से गैंग ने नहीं मांगी रंगदारी”, कुख्यात अमन का पोस्ट वायरल

इसे भी पढ़ें : राजधानी में होल्डिंग टैक्स को लेकर बड़ी खबर… जानें क्या

इसे भी पढ़ें : जिसने भी देखा सुना, हर किसी का कलेजा दरक गया… जानें

इसे भी पढ़ें : एक ही रात 14 घरों में सेंधमारी, सनसनी

इसे भी पढ़ें : होने वाली थी बिटिया की शादी, पर हो गया कांड… देखें क्या

इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर में खलबली, रोकना पड़ा ट्रेनों का परिचालन… जानें क्यों

इसे भी पढ़ें : झारखंड में कई अधिकारियों का तबादला, इस बार किस विभाग का… देखें लिस्ट

Show comments
Share.
Exit mobile version