रांची। झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष श्री गुरविंदर सिंह सेठी ने झारखंड वासियों विशेष कर सिख समुदाय को 321 वें खालसा सृजना दिवस व वैसाखी की बधाई दी। श्री सेठी ने कहा के खालसा सृजना दिवस एवं बैसाखी का सिख समाज मे बहुत महत्व है हर वर्ष ये त्योहार बहुत धूम-धाम से मनाया जाता रहा है। लेकिन इस वर्ष पूरे विश्व मे कोरोना महामारी के कारण रांची एवं झारखंड के विभिन्न जिलों में सिख समुदाय ने घरों पर ही रह कर शब्द कृतन,ग्रंथ साहिब का पाठ,गुरुवों का स्मरण, करके बैसाखी और खालसा पंथ के स्थापना को मनाया।

श्री सेठी ने सिख समुदाय को लॉकडाउन का सख्ती से पालन करते हुए अपने घरों पे त्योहार मनाने के लिए बधाई दी। गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा रांची ने ऑनलाइन संगत,एवं फेसबुक लिंक द्वारा अरदास में समूह संगत को जोड़ने की प्रशंसा की।झारखंड के सभी गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी को प्रशासन के निर्देश का पालन करते हुए गुरुद्वारा आम जनों के लिए बंद रखने के लिए अभार व्यक्त किया।श्री सेठी ने कहा के सिख समाज कोरोना महामारी के दौरान हर जिले में असहाय,पीड़ित,गरीब को खाना उपलब्ध करा रही है गुरुओं के बताए रास्ते पर समाज अग्रसर है।

Show comments
Share.
Exit mobile version