नई दिल्ली: देश में कोरोना ने एकबार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। कोरोना के बढ़ते रफ्तार ने केंद्र और राज्य सरकारों के साथ-साथ आम लोगों को टेंशन में डाल दिया है। देश में पिछले कुछ दिनों से हर रोज 50 हजार से ज्यादा कोरोना के नए केस आ रहे हैं जबकि तकरीबन 300 लोगों की जानें जा रही है। कोरोना के फिर से बढ़ते सक्रमण की वजह से तमाम राज्यों की सरकारें अलर्ट मोड में है। कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर कई राज्यों में स्कूल बंद रखने का ऐलान किया है।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य में पहली से 8वीं क्लास तक के सभी स्कूल को 4 अप्रैल तक बंद रखने का आदेश दिया है। इससे पहले यूपी सरकार ने 31 मार्च तक ये स्कूल बंद रखने के आदेश दिए गए थे। वहीं यूपी में अन्य संस्थानों में कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
इसके अलावा मध्य प्रदेश और पंजाब सरकार ने स्कूलों को अभी बंद रखने का आदेश दिया है। एमपी में 15 अप्रैल तक आठवीं तक के स्कूल बंद कर दिए गए है। वहीं पंजाब में 10 अप्रैल तक स्कूल बंद करने का आदेश जारी किए गए है आपको बता दें कि इससे पहले 10 राज्यों ने 31 मार्च तक स्कूलों को बंद रखने का ऐलान किया था।