खंडवा। खेलो इंडिया यूथ गेम्स की प्रथम स्पॉट टार्च मंगलवार सुबह खंडवा पहुंची। भोपाल से शुरू होकर प्रदेश के विभिन्न जिलों से होती हुई स्पॉट टार्च के मंगलवार सुबह आठ बजे टाउनहॉल पहुंचने पर महापौर अमृता यादव, जिलाधीश अनूप कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, वरिष्ठ खिलाडिय़ों, गणमान्य नागरिकों, स्कूली बच्चों द्वारा इसकी अगवानी की गई।

स्पॉट टार्च की अगवानी करते हुए छात्र-छात्राएं खेलो इंडिया के थीम डांस पर जुम्मा डांस करते हुए जमकर थिरके। इस मौके पर देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई। जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि मशाल रैली निकाली गई। यह रैली नगर निगम से सुबह 8:30 बजे प्रारम्भ होकर बांबे बाजार से केवलराम चौराहा, फूलगली, पुलिस कन्ट्रोल रूम, बस स्टैंड से ओवर ब्रिज, इंदिरा चौक, टैगोर पार्क होते हुए गुरू गोविन्द सिंह स्टेडियम पहुंची। यहां पर मलखम्ब खेल का प्रदर्शन व खिलाडिय़ों के सम्मान के साथ रैली का समापन हुआ। इस कार्यक्रम में महाविद्यालयीन, विद्यालयीन छात्र-छात्राए, स्काउट गाइड, खिलाड़ी, ओलम्पिक संघ, खेल संघ, शारीरिक फीटनेस के प्रति जागरूक स्वयंसेवी संस्थाएं, शासकीय, अशासकीय कार्यालयों के कर्मचारी आदि शामिल हुए।

Show comments
Share.
Exit mobile version