कोलकाता: पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने मुंबई के आतंक निरोधी दस्ते (ATS) की मदद से दो खतरनाक आतंकियों को कोलकाता और मुंबई से गिरफ्तार किया है।

पश्चिम बंगाल पुलिस STF के DIG दीप नारायण गोस्वामी ने शनिवार को बताया कि पुख्ता सूचना के आधार पर राज्य पुलिस की STF टीम ने राजधानी कोलकाता से सटे दक्षिण 24 परगना के डायमंड हार्बर थाना क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाकर 30 साल के हुसैन शेख नाम के एक आतंकी को धर दबोचा।

आतंकी संगठन कुवैत-उल-हिंद से जुड़े हुए हैं

वह मूल रूप से देउलपोता के चांद नगर का रहने वाला है। दूसरी ओर STF की टीम ने मुंबई ATS की मदद से मुंबई के निर्मलनगर से 34 साल के सद्दाम हुसैन को धर दबोचा।

वह भी मूल रूप से डायमंड हार्बर के पुरुलिया कोस्टल थाना अंतर्गत अब्दुलपुर का रहने वाला है। दोनों ही प्रतिबंधित आतंकी संगठन कुवैत-उल-हिंद से जुड़े हुए हैं। गिरफ्तारी के बाद इनसे पूछताछ हो रही है।

दीप नारायण गोस्वामी ने बताया कि दोनों बेहद खतरनाक हैं और घातक हमले की योजना बना रहे थे। इनकी गिरफ्तारी Police की बड़ी सफलता मानी जा रही है।

ED का पेटीएम, रेजरपे और कैश फ्री के ठिकानों पर छापा, 17 करोड़ रुपये जब्त

https://swadeshtoday.com/ed-raids-paytm-razorpay-and-cash-free-premises-seizes-rs-17-crore/amp/

उल्लेखनीय है कि हाल ही में एसटीएफ की टीम ने कोलकाता से दो आतंकियों को गिरफ्तार किया था। उनसे लगातार पूछताछ के बाद इनके अन्य साथियों को दबोचा जा रहा है।

दावा है कि इनका नेटवर्क ना केवल पश्चिम बंगाल में बल्कि देश के दूसरे हिस्सों में भी फैला हुआ है।

Show comments
Share.
Exit mobile version