सुलतानपुर। थाना गोसाईगंज के ग्राम बांसगांव में आजमगढ़ से लखनऊ के लिए जा रही जनरथ बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में सवार आधे दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए तथा एक की मृत्यु हो गई। सभी घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन कुमार मिश्र ने रविवार को बताया कि आजमगढ़ से लखनऊ जा रही जनरथ बस संख्या UP 33 AT 5748 जिसमें लगभग 60 लोग सवार थे। थाना गोसाईगंज के अंतर्गत ग्राम बांसगांव के पास बीती रात अनियंत्रित होकर एक पेड़ में टकरा जाने से क्षतिग्रस्त हो गई। जिसमें 4 लोग गम्भीर रूप से घायल हुए हैं तथा 6-7 लोग सामान्य रूप से घायल हैं। एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में है।

पुलिस के अनुसार घटना के समय बस को उसका ड्राइवर कंडक्टर राजकुमार चला रहा था जबकि ड्राइवर राम प्रताप सैनी सो रहा था। घायलों को जिला अस्पताल भिजवा कर उपचार करवाया जा रहा है। बाकी बचे यात्रियों को अन्य बसों से गंतव्य की ओर रवाना किया गया है। घायलों में नदीम अहमद (40) पुत्र मुमताज आजमी, कसीम अहमद (36) पुत्र मुमताज आजमी निवासी मोहल्ला बाज बहादुर थाना आजमगढ़, अनिल गुप्ता (45) पुत्र सुभाष गुप्ता निवासी हरिवंशपुर थाना सिधारी आजमगढ़, रोहित यादव (40) पुत्र रामजीत यादव निवासी सीतापुर जनपद सीतापुर, कमला देवी (55) पत्नी उदय भान निवासी कस्बा लखीमपुर जनपद लखीमपुर, विनोद कुमार (39) पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासी लगंडपुर छावनी जनपद गाजीपुर, विवेक कुमार गुप्ता (38) पुत्र सीताराम निवासी बिलरियागंज थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ शामिल है। गाजीपुर के लंगडपुर छावनी लाइन निवासी बीरबल कुमार (46) पुत्र मितलूराम निवासी की मौत हो गयी है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित किया है ।

Show comments
Share.
Exit mobile version