सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में NCB ने आज कोर्ट में चार्जशीट फाइल की है, एनसीबी चीफ समीर वानखेड़े अदालत में खुद चार्जशीट दाखिल करने पहुंचे चार्जशीट कुल 52 हजार पन्ने की थी जिसमें 40 हजार पन्ने सॉफ्ट कॉपी में थे और 12 हजार पन्ने हार्ड कॉपी के थे| इस चार्जशीट में कुल 200 गवाहों का का जिक्र किया गया है|

चार्जशीट में 33 आरोपियों के नाम
NCB की चार्जशीट में रिया चक्रवर्ती समेत कुल 33 लोगों के नाम बतौर आरोपी शामिल किया गया है. इनमें रिया, शोविक, दीपेश सावंत, सैमुअल मिरांडा और क्षितिज प्रसाद के नाम हैं. समेत पकड़े गए ड्रग्स पैडलर का नाम इसके अलावा रिया के करीबियों और कई ड्रग्स पैडलर सप्लायर का नाम भी चार्जशीट में आरोपी के तौर पर शामिल है. इन सभी को NCB ने गिरफ्तार किया था.

NCB की एंट्री के बाद बढ़ी थी जांच की रफ्तार

ड्रग्स की बरामदगी और बरामद इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की रिपोर्ट फोरेंसिक रिपोर्ट गवाहों के बयान के आधार पर यह चार्जशीट तैयार की गई है. मालूम हो कि सुशांत केस की तहकीकात के दौरान ED को ड्रग्स से जुड़ी चैट मिली थीं जिसके बाद ED ने वो चैट NCB को सौंप दी थीं. इसके बाद केस में NCB की एंट्री हुई और जांच काफी तेजी से आगे बढ़ीं|

सुशांत मामले से निकली ड्रग्स ट्रेल की आग

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले की जांच शुरुआत में मुंबई पुलिस के साथ में थी जिसके बाद इस मामले में कई सारे नाटकीय मोड़ आए मुंबई पुलिस के बाद कुछ वक्त मामले की जांच बिहार पुलिस के हाथ में रही और फिर इसे सीबीआई ने टेकओवर कर लिया केस में जब मनी लॉन्ड्रिंग एंगल आया तो इसमें ED की एंट्री हो गई और फिर जब ड्रग्स की चैट मिली तब NCB की एंट्री हुई|

सबसे पहले NCB ने किया रिया को गिरफ्तार

रिया चक्रवर्ती को सबसे पहले NCB ने ही गिरफ्तार किया था रिया के भाई शोविक के पास से ड्रग्स पकड़े जाने के बाद जब उन्होंने कबूल किया कि वह और उनकी बहन सुशांत के लिए ड्रग्स प्रोक्योर करते थे तो कुछ हफ्ते रिया हिरासत में रहीं लेकिन बाद में उन्हें सशर्त जमानत पर छोड़ दिया गया था अब इस मामले के एक बार फिर से सुर्खियों में आने के बाद सरगर्मी बढ़ती नजर आ रही है|

Show comments
Share.
Exit mobile version