News Samvad : ICC ने T20 वर्ल्ड कप 2024 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। भारत का पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ होगा। वहीं, भारत-पाकिस्तान का मैच 9 जून को खेला जायेगा। भारत का तीसरा मैच 12 जून को अमेरिका और चौथा मैच 15 जून को कनाडा के साथ होगा। T20 वर्ल्ड कप का पहला मैच 1 जून को कनाडा और अमेरिका के बीच होगा। फाइनल मैच 29 जून को बारबाडोस के मैदान पर खेला जायेगा। सभी टीमों को पांच-पांच टीम के चार ग्रुप में बांटा गया है। वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें भाग लेंगी। भारत को ग्रुप ए में पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और अमेरिका के साथ रखा गया है।

T20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन अमेरिका के तीन और वेस्टइंडीज के 6 ग्राउंड पर होगा। 20 में से दस टीमें 29 दिन तक चलने वाले टूर्नामेंट का अपना पहला मैच अमेरिका में खेलेंगी, जिसमें 16 मैच लॉडरहिल, डलास और न्यूयॉर्क में होंगे। भारत और पाकिस्तान के बीच ब्लॉकबस्टर मुकाबला न्यू नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 9 जून को लॉन्ग आइलैंड में होगा। वेस्टइंडीज में छह अलग-अलग द्वीपों में 41 मैच खेले जाएंगे, जिसमें सेमीफाइनल त्रिनिदाद और टोबैगो और गुयाना में होंगे और फाइनल मैच 29 जून को बारबाडोस में खेला जायेगा।

किस ग्रुप में कौन सी टीम

ग्रुप A : भारत, पाकिस्तान, अमेरिका, आयरलैंड, कनाडा।
ग्रुप B : ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, ओमान, नामीबिया, स्कॉटलैंड।
ग्रुप C : वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी
ग्रुप D : श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, नीदरलैंड, नेपाल

तीन चरण में होगा टूर्नामेंट

  • लीग स्टेज : 1 से 18 जून के बीच खेला जायेगा। हर ग्रुप की टीमें आपस में एक-एक मैच खेलेंगी। हर ग्रुप की शीर्ष दो टीमें अगले चरण में जगह बनायेंगी।
  • सुपर-8 : 19-24 जून के बीच खेला जायेगा। हर ग्रुप की शीर्ष दो टीमें यहां भाग लेंगी। कुल आठ टीमें आपस में एक-एक मैच खेलेंगी। यहां से शीर्ष चार टीमें नॉकआउट स्टेज में पहुंचेंगी।
  • नॉकआउट : सुपर-8 में बेहतर खेल दिखाने वाली सेमीफाइनल में जायेगी। पहला सेमीफाइनल 26 जून और दूसरा सेमीफाइनल मैच 27 जून को होगा। इसके बाद दोनों सेमीफाइनल के विजेताओं के बीच 29 जून को टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जायेगा।

इसे भी पढ़ें : टीम इंडिया की केपटाउन में शानदार जीत, रचा नया इतिहास

Show comments
Share.
Exit mobile version