Ranchi : समान शिक्षा समान वेतनमान की मांग को लेकर राज्य के विभिन्न हिस्सों से यहां मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने पहुंचे पारा शिक्षकों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे। इस कार्रवाई में छह पारा शिक्षक घायल हो गए।

राज्य एकीकृत पारा शिक्षक संघ के बैनर तले समान शिक्षा समान वेतनमान की मांग को लेकर राज्य भर के पारा शिक्षक शनिवार को मुख्यमंत्री आवास घेरने निकले। हजारों की संख्या में पारा शिक्षक मोरहाबादी मैदान से निकलकर फुटबॉल स्टेडियम होते हुए मुख्यमंत्री आवास की तरफ आगे बढ़ गए जबकि कुछ शिक्षकों को बैरिकेडिंग कर मोरहाबादी मैदान के पास ही रोक दिया गया। इस दौरान कुछ पारा शिक्षक मुख्यमंत्री आवास के बाहर पहुंच गये, जिन पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे।

इससे पहले कुछ पारा शिक्षक मोरहाबादी से निकलकर ऑक्सीजन पार्क के पास बैठ गये थे। सभी लगातार प्रशासन से आग्रह कर रहे थे कि पीछे रह गये पारा शिक्षकों को आगे बढ़ने दें। मौके पर मौजूद पारा शिक्षकों के नेता संजय दुबे ने कहा‌ कि यह अनिश्चितकालीन प्रदर्शन है। प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने कहा कि 20 सालों से ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़ा रहे हैं लेकिन पारा शिक्षकों के साथ दोहरी नीति अपनायी जा रही है। सरकार से कई बार वेतनमान में बढ़ोतरी की मांग की गई लेकिन सरकार ने उनकी मांगों को अनसुना कर दिया।

पारा टिचरों के आंदोलन को देखते हुए मुख्यमंत्री आवास के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी है। प्रदर्शकारियों को रोकने के लिए अग्निशमन वाहन भी प्रदर्शनस्थल पर मौजूद हैं। तीन स्थानों पर बैरिकेडिंग की गई है।

पारा टिचरों की प्रमुख मांगों में सहायक शिक्षकों को वेतनमान और इपीएफ देना, सेवा शर्त नियमावली लागू होने के बाद जिन शिक्षकों का निधन हुआ है, उनके आश्रितों को नौकरी देना, आकलन परीक्षा जल्द आयोजित करना, अप्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षण का मौके देना और शिक्षक नियुक्ति में सीटेट को भी मान्यता देना शामिल है।

इसे भी पढ़ें : पूर्व मंत्री के पिता का का’तिल क्या राज खोल गया… जानें

इसे भी पढ़ें : गर्लफ्रेंड ब्लैकमेलर निकली, सिपाही ने बनाया वीडियो… देखें

Show comments
Share.
Exit mobile version