पटना। राजद ने स्थापना दिवस पर रविवार को बिहार में वार्ड से लेकर पंचायत और जिला मुख्यालय तक पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ रैली निकाली गई। राजधानी पटना में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव खुद अपने आवास से साइकिल से पार्टी कार्यालय पहुंचें। राजद स्थापना दिवस पर हर बार आयोजन करता है। लेकिन कोरोना के चलते इस बार कुछ अलग तरीके से मनाया जा रहा है। पार्टी पेट्रोल की बढ़ती कीमत के विरोध में साइकिल चलाकर केंद्र सरकार का विरोध करेगी।

साइकिल रैली निकाल रहे तेजस्वी ने मंहगाई को भाजपा की भौजाई बताया है। उन्होंने कहा कि भाजपा को अपनी भौजाई से बहुत ज्यादा प्यार है। वह उनका साथ कभी नहीं छोड़ती।

अपने आवास से पार्टी कार्यालय तक साइकिल से रवाना हुए तेजस्वी ने एनडीए सरकार के खिलाफ हमलावर रूख अपनाते हुए कहा कि इस सरकार से गरीब जनता त्रस्त हो चुकी है। न किसी को रोजगार मिल रहा है, न कोरोना में उन्हें इलाज मिल पा रहा है। तेल की बढ़ती कीमतों के कारण खाने के सामान की कीमत लगातार बढ़ रही है।

Show comments
Share.
Exit mobile version